A
Hindi News एजुकेशन परीक्षा Maharashtra SSC Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित, mahresult.nic.in पर देखें

Maharashtra SSC Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के परिणाम घोषित, mahresult.nic.in पर देखें

महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) SSC यानी 10वीं क्लास के परिणाम घोषित हो गए हैं

Maharashtra SSC Result 2018- India TV Hindi Maharashtra SSC Result 2018

Maharashtra SSC Result 2018: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) SSC यानी 10वीं क्लास के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। 2017 की बात करें तो उस साल बोर्ड ने 13 जून को रिजल्ट जारी किया था। इस तरह से इस बार का परीक्षा परिणाम पिछली बार के मुकाबले 5 दिन पहले आ रहा है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट mahresult.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि Maharashtra Board की 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 24 मार्च तक आयोजित की गई थीं।

महाराष्ट्र बोर्ड की SSC/HSC की परीक्षा का आयोजन माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड (MSBSHSE) करती है। MSBSHSE द्वारा 10वीं बोर्ड/HSC की परीक्षा का आयोजन आमतौर पर हर साल फरवरी-मार्च के महीने में किया जाता है। इस बार की परीक्षा में करीब 17.3 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। गौरतलब है कि अकेले मुंबई डिविजन से ही करीब 3.2 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। गौरतलब है कि बोर्ड पहले ही 12वीं के रिजल्ट घोषित कर चुका है। इस साल 12वीं में कुल 88.41 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं।

Maharashtra SSC Result 2018 का रिजल्ट यूं करें चेक:

  • Maharashtra SSC result 2018 चेक करने के लिए पहले MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद SSC Examination Result 2018 लिंक पर क्लिक करें।
  • बस आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • इसे भविष्य के इस्तेमाल के लिए आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Latest Education News