A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अयोध्या धर्मसभा में स्वामी राम भद्रचार्य ने कहा- 11 दिसंबर के बाद होगा राम मंदिर पर बड़ा फैसला

अयोध्या धर्मसभा में स्वामी राम भद्रचार्य ने कहा- 11 दिसंबर के बाद होगा राम मंदिर पर बड़ा फैसला

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा हो रही है।

VHP's Dharm Sabha in Ayodhya to push for Ram temple construction | PTI Photo- India TV Hindi VHP's Dharm Sabha in Ayodhya to push for Ram temple construction | PTI Photo

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के समर्थन में रविवार को विश्व हिंदू परिषद की धर्म सभा बड़ा भक्तमाल बगिया मैदान में हो रही है। इसके साथ ही राम की नगरी में शिवसेना का भी अपनी उपस्थिति बनाए हुए है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं। इन दोनों को देखते हुए अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है और यह किसी आभासी किले में तब्दील हो चुकी है। माना जा रहा है कि आज अयोध्या में 2-3 लाख रामभक्तों का जुटान हुआ है। यही वजह है कि सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं।

VHP Dharm Sabha in Ayodhya Latest Updates:

05:30 PM: राम मंदिर पर सरकार जल्द से जल्द कानून बनाए। अब धैर्य रखने का वक्त गुजर गया है, पूरे भारत को राम मंदिर के लिए खड़ा होना पड़ेगा। अब ये सरकार को सोचना है कि कानून कैसे बनेगा लेकिन कानून जल्द से जल्द बनाया जाए: नागपुर में वीएचपी की हुंकार रैली में संघ प्रमुख मोहन भागवत

04:05 PM: राम मंदिर निर्माण की तिथि अगले वर्ष की शुरुआत में प्रयागराज कुंभ के दौरान घोषित की जाएगी। यह महज कुछ दिन की बात है इसलिए अनुरोध है कि आप कुछ धैर्य रखें: अयोध्या में अविलंब राम मंदिर निर्माण की बढ़ती मांग के बीच निर्मोही अखाड़ा के रामजी दास ने कहा

02:19 PM: धर्म सभा में स्वामी राम भद्रचार्य ने कहा कि 11 दिसंबर के बाद मंदिर पर बड़ा फैसला होगा। आचार संहिता की वजह से फैसला नहीं हो पा रहा है। एक बड़े मंत्री ने मुझे भरोसा दिया है। 

01:42 PM: वहां (अयोध्या में) हर कोई चुनावों के चलते जा रहा है। उद्धव ठाकरे को पिछले 4-5 सालों में वहां जाने से किसने रोका था? एक तरफ भाजपा के साथ उनकी दोस्ती है, दूसरी तरफ वह लोगों को यह बताना चाहते हैं कि उनकी रुचि राम मंदिर के निर्माण में है और वह सरकार पर दबाव बना रहे हैं। लोग मूर्ख नहीं बनेंगे: कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे

12:22 PM: जिन लोगों ने उत्तर भारतीयों को पीटकर भगाया, जिनकी मानसिकता इंसानियत तक की सेवा करने की नहीं है, वे भगवान राम की सेवा कैसे करेंगे?: भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह, शिवसेना पर निशाना साधते हुए

12:06 PM: विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने कहा- हमें राम मंदिर के लिए पूरी जमीन चाहिए। मुस्लिम समाज ने जमीन छोड़ने का वादा किया है। 

10:56 AM: कल जिन संतों ने मुझे आशीर्वाद दिया, मैंने उन्हें बताया कि जो काम हम शुरू करने वाले थे, वह उनके आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकता: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

10:54 AM: यह सरकार मंदिर नहीं बनाएगी तो कौन बनाएगा? मंदिर नहीं बना तो ये सरकार नहीं बनेगी। अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा: उद्धव ठाकरे

10:52 AM: अब हिंदू चुप नहीं बैठेगा। हिंदू ताकतवर हो गया है, मार नहीं खाएगा। ट्रिपल तलाक के लिए क्या कोर्ट गए थे: शिवसेना प्रमुख

10:51 AM: हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। मंदिर कब बनेगा? उस तारीख का ऐलान होना चाहिए: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

10:49 AM: देश राम मंदिर के बनने का इंतजार कर रहा है। सरकार अध्यादेश लाए और मंदिर बनाए: उद्धव ठाकरे

10:48 AM: चुनाव के समय सब राम-राम करते हैं, उसके बाद आराम करते हैं: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे​

10:47 AM: मेरी अयोध्या यात्रा सफल रही। उत्तर प्रदेश सरकार और यहां के लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद: उद्धव ठाकरे

10:42 AM: अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे। 

09:55 AM: रामलला के दर्शन करने के बाद होटल वापस लौटे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे।

09:36 AM: परिवार के साथ रामलला के दर्शन कर मंदिर से निकले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे।

09:29 AM: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य संग रामलला के दर्शन किए।

09:28 AM: रामलला के दर्शन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे।

09:06 AM: VHP की धर्मसभा को लेकर अयोध्या प्रशासन ने किया रूट डायवर्जन। धर्मसभा में आने वाले वाहनों को छोड़कर कोई भी बड़ा वाहन अयोध्या की तरफ नहीं आ सकेगा।

08:43 AM: रामलला के दर्शन के लिए परिवार संग निकले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे।

08:11 AM: तस्वीरों में अयोध्या, आज यहां विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना राम मंदिर निर्माण को लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।

07:36 AM: तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास ने 6 दिसंबर तक राम मंदिर निर्माण न होने पर आत्मदाह की घोषणा कर दी है। उन्होंने अपनी चिता का पूजन तक कर दिया है।

07:21 AM: अयोध्या में आज विश्व हिंदू परिषद (VHP) सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धर्मसभा का आयोजन कर रहा है।

बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का साए में अयोध्या
अयोध्या में आज सुबह 11 से शाम 4 बजे तक धर्म सभा का आयोजन चलेगा। सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी PAC, 5 कंपनी RAF, ATS कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए हैं। अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। उन्होंने बताया कि धर्म सभा के मद्देनजर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। शिवसेना को रैली करने की इजाजत सरकार ने नहीं दी है।

धर्म सभा को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है | PTI फोटो

बढ़ गई राजनीतिक सरगर्मी
बढ़ती ठंड के बीच धर्म सभा के आयोजन से धार्मिक नगरी अयोध्या में राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है। हाल ही में जारी एक पर्चे में विहिप ने मंदिर निर्माण की बात जोर शोर से उठायी है। इसमें लिखा गया है, 'सौगंध राम की खाते हैं, हम मंदिर भव्य बनाएंगे।' धर्म सभा के आयोजकों का दावा है कि भगवान राम के तीन लाख से अधिक भक्तों के इस सभा में आने की उम्मीद है। विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी अंबुज ओझा ने बताया कि अब समय आ गया है कि जहां इस समय राम लला विराजमान हैं, वहां मंदिर निर्माण हो और अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा के भीतर कोई मस्जिद भी नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है। 

आज अयोध्या में शिवसेना का भी कार्यक्रम है | PTI

उद्धव ने सरकार को ललकारा
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर निर्माण के मुद्दे पर शनिवार को अयोध्या में कहा कि वह यहां कोई राजनीति करने नहीं आए हैं लेकिन सरकार मंदिर बनाने की तारीख बताए। ठाकरे ने शिवसेना समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं। मैं सोए हुए कुंभकर्ण को जगाने आया हूं।'  उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री थे, तब मिली-जुली सरकार थी, उस समय यह कार्य कठिन हो सकता था, लेकिन आज की सरकार ताकतवर सरकार है। उन्होंने कहा, 'केन्द्र में भी और उत्तर प्रदेश में भी, अध्यादेश लाना चाहते हैं लाइए, कानून बनाना चाहते हैं, कानून बनाइए। शिवसेना उसका पूरा समर्थन करेगी।'

Latest Uttar Pradesh News