Hindi News भारत उत्तर प्रदेश अयोध्या में स्थापित होगी राम प्रतिमा, सीएम योगी बोले- 'यहां मंदिर था और मंदिर रहेगा'

अयोध्या में स्थापित होगी राम प्रतिमा, सीएम योगी बोले- 'यहां मंदिर था और मंदिर रहेगा'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आज रामलला के दर्शन करने के बाद अयोध्या में राम मूर्ति की स्थापना को लेकर चल रही चर्चा पर मुहर लगा दी।

Yogi Adityanath- India TV Hindi Image Source : ANI Yogi Adityanath

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में आज रामलला के दर्शन करने के बाद अयोध्या में राम मूर्ति की स्थापना को लेकर चल रही चर्चा पर मुहर लगा दी। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इसबारे में जमीन से लेकर मूर्ति स्थापित करने तक की सारी प्रक्रियाओं पर चर्चा करेंगे ताकि अयोध्या की पहचान भी बन सके और आस्था का सम्मान भी हो सके।

आस्था का सम्मान भी हो और अयोध्या की पहचान भी बने
हनुमानगढ़ी में की पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए योगी आदित्यनाथ ने राम मूर्ति की स्थापना के सवाल पर कहा, श्रीराम की एक दर्शनीय मूर्ति स्थापित हो, भूमि के अनुसार उसके बारे में चर्चा करेंगे। पूजनीय मूर्ति मंदिर में होगी लेकिन एक दर्शनीय मूर्ति जो यहां की पहचान बन सके.. हम वो सारी व्यवस्थाएं करेंगे जिससे आस्था का सम्मान भी और अयोध्या की पहचान बन सके। वहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर था और मंदिर रहेगा।

तीन लाख से ज्यादा दीये जलाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
आपको बता दें कि अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान कल तीन लाख से ज्यादा दीये जलाकर एक विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के आधिकारिक निर्णायक रिषि नाथ ने यहां घाट पर दीपोत्सव के दौरान रिकार्ड बनाए जाने की घोषणा की। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सुक की मौजूदगी में रिषि नाथ ने कहा, ‘‘पांच मिनट तक एक साथ कुल 3,01,152 दीये जले। यह नया रिकार्ड है।’’ राम की पैडी के दोनों तरफ घाट पर कुल 3.35 लाख दीये जलाने का लक्ष्य तय किया गया था। नये रिकार्ड को ‘‘अदभुत’’ बताते हुए रिषि नाथ ने कहा, ‘‘इसने हरियाणा में 2016 में बनाये गए रिकार्ड को तोड़ दिया। वहां पर 1,50,009 दीये जलाए गए थे।’’ 

‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या करने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा- ‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है।’’ आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है।’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अयोध्या की पहचान भगवान राम से है। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के नाम पर एक नया हवाई अड्डा और भगवान राम के पिता राजा दशरथ के नाम पर जिले में एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना की भी घोषणा की। 

Latest Uttar Pradesh News