A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का झंडा आया सामने, लाल, पीले और हरे रंग पर मुलायम-शिवपाल की तस्वीर

समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का झंडा आया सामने, लाल, पीले और हरे रंग पर मुलायम-शिवपाल की तस्वीर

लाल, पीले और हरे रंग के इस झंडे में एक तरफ शिवपाल की तो दूसरी तरफ बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की तस्वीर है। ये झंडे सोमवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से सैफई के लिए निकले शिवपाल और उनके काफिले की सभी 10 गाड़ियों में देखे गए।

समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का झंडा आया सामने, लाल, पीले और हरे रंग पर मुलायम-शिवपाल की तस्वीर- India TV Hindi समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का झंडा आया सामने, लाल, पीले और हरे रंग पर मुलायम-शिवपाल की तस्वीर

लखनऊ: समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संयोजक और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को आखिरकार अपनी पार्टी का झंडा मिल ही गया। तीन रंगों की पट्टियों के बीच में मुलायम और शिवपाल की तस्वीरों से सजे इस झंडे को सोमवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर लांच किया गया।

लाल, पीले और हरे रंग के इस झंडे में एक तरफ शिवपाल की तो दूसरी तरफ बड़े भाई मुलायम सिंह यादव की तस्वीर है। ये झंडे सोमवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे से सैफई के लिए निकले शिवपाल और उनके काफिले की सभी 10 गाड़ियों में देखे गए।

समाजवादी पार्टी के संस्थापक अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव के साथ रिश्तों के बारे में शिवपाल सिंह यादव ने कहा, 'मेरे साथ उनका आशीर्वाद है। मैंने उन्हें मोर्चे के अध्यक्ष पद और मैनपुरी सीट से टिकट की पेशकश की है। मैं मोर्चे का संयोजक हूं। अगर नेताजी अध्यक्ष का पद स्वीकार नहीं करते हैं, तो हम बाद में विचार करेंगे।' भविष्य की अपनी योजनाओं के बारे में शिवपाल ने कहा कि वह फिलहाल मोर्चे को मजबूत करने में लगे हैं।

शिवपाल ने 29 अगस्त को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन किया था। कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपनी गाड़ी से समाजवादी पार्टी का झंडा हटा दिया था। यही नहीं अपने ट्विटर हैंडल में अपना परिचय बदलते हुए सपा मुखिया व अपने भतीजे अखिलेश यादव को अनफॉलो भी कर दिया था।

Latest Uttar Pradesh News