A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश राहुल की झप्पी: शाहजहांपुर रैली में PM मोदी ने कहा, जब कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए

राहुल की झप्पी: शाहजहांपुर रैली में PM मोदी ने कहा, जब कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आयोजित एक किसान रैली में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।

PM Narendra Modi tells in Shahjahanpur why Rahul Gandhi hugged him | PTI- India TV Hindi PM Narendra Modi tells in Shahjahanpur why Rahul Gandhi hugged him | PTI

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आयोजित एक किसान रैली में जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि जब दल के साथ दल हो तो 'दलदल' हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है उतना ज्यादा कमल खिलता है। मोदी ने किसान कल्याण रैली में कहा, 'केन्द्र में ऐतिहासिक जनादेश देकर आपने जो सरकार बनाई है, उस पर उनको विश्वास नहीं है। कल संसद में हम लगातार उनसे पूछते रहे कि बताओ अविश्वास का कारण क्या है, जब कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए।'

‘दल से दल मिलते हैं तो दलदल हो जाता है’
विपक्ष पर हमला बोलते हुए PM मोदी ने कहा, 'लेकिन वे ना तो हमें और ना ही देश को इसका कारण बता पाए। हम उनको समझाते रहे कि लोकतंत्र में जनादेश सबसे ऊपर है। जनता जनार्दन के मन मंदिर के खिलाफ ये खेल खेलना ठीक नहीं है। जनता से उलझना महंगा पड़ जाएगा लेकिन उन पर तो लगता है कि जुनून सवार था कि मोदी को सबक सिखाना है, हटाना है। मोदी कुछ नहीं है, ये सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों की ताकत है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान की ताकत है। जब ये शक्ति साथ रहेगी तब तक कोई दल, और अब तो एक दल नहीं, दल के साथ दल, जब दल के साथ दल हो तो दलदल हो जाता है और जितना ज्यादा दलदल होता है, उतना ज्यादा कमल खिलता है। ये उनका दलदल का खेल कमल खिलाने के लिए नया अवसर देने वाला है।'

‘न्यू इंडिया के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं’
मोदी ने विपक्ष पर फिर निशाना साधा कि अहंकार, दंभ और दमन की आदतें आज का युवा भारत एक पल भी सहने को तैयार नहीं है। मोदी ने कहा, 'हम 2022 तक 'न्यू इंडिया' के उदय के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।' उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले कांग्रेस सरकार के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव में जाते-जाते 15 पैसा हो जाता है। मोदी ने कहा, ‘ये बात कांग्रेस के प्रधानमंत्री ने तब कही थी जब पंचायत से लेकर संसद तक उन्हीं का झंडा फहरता था। उन्हीं के लोग चुने जाते थे, और किसी दल को एंट्री ही नहीं मिलती थी। जब चारों ओर उनका राज चलता था तब उन्होंने ऐसा कहा था।’

‘किसान हिंदुस्तान का गौरव है’
मोदी ने कहा, 'ये कौन पंजा था जो रुपये को घिसते घिसते 15 पैसा बना देता था। ये कौन पंजा था जो रुपये में से 85 पैसे मार लेता था। हमने रास्ता खोजा और आपको खुशी होगी कि 90 हजार करोड़ रुपया जो कहीं और चला जाता था, वो प्रौद्योगिकी के माध्यम से सही व्यक्ति के पास उसके खाते में सीधे पहुंचने लग गया।' प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान हिन्दुस्तान का गौरव है। उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि देश के करीब पांच करोड़ गन्ना किसान परिवारों के हित में हाल में अनेक फैसले लिये गये। अब बिचौलियों को दूर कर अपने अन्नदाता को समय पर खरीद का उचित मूल्य दिलाया जा रहा है। खरीद में पारदर्शिता, व्यवस्था का बहुत बड़ा बदलाव है।’

योगी ने कहा, 2019 में भी बनेगी मोदी सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज किसानों के नाम पर जो घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, ये सब करने के लिए उन्हें भी मौका था। ये घड़ियाली आंसू बहाने वाली सरकारों को किसानों के लिए निर्णय करने की ना तो चिन्ता थी और ना ही फुर्सत। वहीं, इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा में बहुमत प्रस्ताव के भारी बहुमत से गिरने से साफ हो गया है कि 2019 में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर से गरीबों के कल्याण के लिए काम करने वाली सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों, दलितों, महिलाओं और नौजवानों को ध्यान में रखकर काम कर रही है।

Latest Uttar Pradesh News