Hindi News भारत उत्तर प्रदेश ट्विटर पर अब ‘सुश्री’ नहीं रहीं मायवती, ट्वीट के जरिए दी जानकारी

ट्विटर पर अब ‘सुश्री’ नहीं रहीं मायवती, ट्वीट के जरिए दी जानकारी

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना ट्विटर हैंडल बदल दिया है। पहले उनका ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati था, जिसे बदलकर अब @Mayawati किया गया है।

<p>Mayawati</p>- India TV Hindi Image Source : FACEBOOK Mayawati

नई दिल्ली: “मेरा ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati था, जो अब @Mayawati हो गया है। धन्यवाद।” ये BSP अध्यक्ष मायावती का ट्वीट है, जिसे उन्होंने 13 फरवरी 3 बजकर 33 मिनट पर किया। दरअसल, बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना ट्विटर हैंडल बदल दिया है और उसी की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए उन्होंने ट्वीट किया। आज से पहले तक उनका ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati था, जिसे बदलकर अब @Mayawati किया गया है।

22 जनवरी को अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट @SushriMayawati का ऐलान बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट करके ही किया था। मायावती ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा था कि "भाइयों और बहनों, @SushriMayawati मेरा ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट है।" हालांकि, मायावती ने उस वक्त इससे संबंधित कोई प्रेस नोट जारी नहीं किया था। अकाउंट से पहला ट्वीट करने के 14 दिन बाद मायावती ने इससे संबंधित प्रेस नोट जारी किया।

6 फरवरी को BSP अध्यक्ष मायावती ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट की जानकारी देने वाला प्रेस नोट बाकायदा ट्वीटर पर जारी किया। जिसमें लिखा गया कि "मायावती ने पहली बार ट्विटर के जरिए लोगों और मीडिया से संवाद करने और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त करने का फैसला किया है। उनका ट्विटर अकाउंट @SushriMayawati है।" और, अब इसी अकाउंट को बदलकर @Mayawati कर दिया गया है।

मायावती ने 13 फरवरी की शाम 8 बजे तक सिर्फ एक ही ट्विटर अकाउंट को फॉलो किया था, वो भी ट्विटर का अकाउंट था- @TwitterSupport । वहीं, मायावती को इस समय तक 84,608 लोगों फॉली करने लगे थे। लेकिन, दूसरी ओर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने फॉलोअर्स के मामले में मायावती को पीछे छोड़ दिया है। जबकि, प्रियंका गांधी मायावती के बाद ट्विटर पर आईं थी। 11 फरवरी को कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई थी, कि प्रियंका गांधी भी ट्विटर पर आ गई हैं।

13 फरवरी की शाम 8 बजे तक प्रियंका गांधी के 1,91,386 फॉलोअर्स हो गए थे। हालांकि, वो सिर्फ सात अकाउंट्स को फॉलो कर रही हैं- @SachinPilot , @ashokgehlot51 ‏, @INCIndia ‏, @ahmedpatel ‏, @rssurjewala ‏, @JM_Scindia ‏ और @RahulGandhi ‏।

Priyanka Gandhi twitter

Latest Uttar Pradesh News