A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश 'पद्मावत' विवाद: वाराणसी में सिनेमा हॉल के बाहर व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश

'पद्मावत' विवाद: वाराणसी में सिनेमा हॉल के बाहर व्यक्ति ने की आत्मदाह की कोशिश

कुछ प्रदर्शनकारी मॉल के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अपने शरीर पर किरोसिन उढे़ल कर आग लगाने की कोशिश की...

padmaavat protest- India TV Hindi Image Source : PTI padmaavat protest

वाराणसी: संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के विरोध में एक व्यक्ति ने सिगरा इलाके में एक मॉल के बाहर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी मॉल के बाहर इकट्ठा हो गए और उन्होंने फिल्म के खिलाफ नारेबाजी की।

एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने अपने शरीर पर किरोसिन उढे़ल कर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर उसे रोका और हिरासत में ले लिया।

व्यक्ति की पहचान क्षत्रिय महासभा के सदस्य धर्मेंद्र के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो महिलाओं सहित छह लोगों को बाधा उत्पन्न करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिगरा थाने में सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Latest Uttar Pradesh News