A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश आलोचना के बाद CM आवास के बाहर सेल्फी लेने पर कार्रवाई की चेतावनी वाला बैनर हटा

आलोचना के बाद CM आवास के बाहर सेल्फी लेने पर कार्रवाई की चेतावनी वाला बैनर हटा

कालिदास मार्ग के गेट पर कल एक छोटा बैनर लगा था, जिस पर लिखा था, ''इस वीआईपी क्षेत्र में फोटो और सेल्फी लेना दंडनीय अपराध है...

lucknow- India TV Hindi lucknow

लखनऊ: कालिदास मार्ग पर फोटो और सेल्फी देने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दर्शाता बैनर आज हटा लिया गया। सोशल मीडिया पर इस बैनर को लेकर खासी आलोचना हुई। कालिदास मार्ग पर ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास हैं।

कालिदास मार्ग के गेट पर कल एक छोटा बैनर लगा था, जिस पर लिखा था, ''इस वीआईपी क्षेत्र में फोटो और सेल्फी लेना दंडनीय अपराध है, जो ऐसा करते पकड़े गए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''

इस बैनर की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आयीं, सरकार की आलोचना होने लगी। बैनर आज हटा लिया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार की आलोचना की थी। उन्होंने ट्वीट किया, ''राज्य सरकार की ओर से जनता को नव वर्ष का उपहार। सेल्फी लेने से लग सकता है यूपीकोका।''

इस मुद्दे पर अधिकारियों ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। प्रमुख सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी से भी जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब नहीं दिया।

Latest Uttar Pradesh News