Hindi News भारत उत्तर प्रदेश #IndiaTVSamvaad संबित पात्रा और ओवैसी में तीखी बहस, ओवैसी ने कहा, 'मैं तो विलेन हूं, बाकी लोग सुपरस्टार हैं'

#IndiaTVSamvaad संबित पात्रा और ओवैसी में तीखी बहस, ओवैसी ने कहा, 'मैं तो विलेन हूं, बाकी लोग सुपरस्टार हैं'

ओवैसी आज लखनऊ में योगी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर इंडिया टीवी के उत्तर प्रदेश संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।

Owaisi and Sambit patra- India TV Hindi Owaisi and Sambit patra

लखनऊ: एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने राम मंदिर पर चर्चा के दौरान बीजेपी नेता संबित पात्रा के सवाल के जवाब में कहा कि मैं आप लोगों के लिए एक विलेन हूं और आप बाकी लोग सुपर स्टार हैं। ओवैसी आज लखनऊ में योगी सरकार के एक साल पूरे होने के अवसर पर इंडिया टीवी के उत्तर प्रदेश संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। मंच पर ओवैसी के साथ बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा भी थे। दोनों नेताओं के बीच काफी तीखी बहस हुई। 

संबित पात्रा ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा आस्था का से जुड़ा हुआ है जबकि ओवैसी उसे एक टाइटल सूट बता रहे थे। ओवैसी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट एक जमीन विवाद के मसले पर सुनवाई कर अपना फैसला सुनाएगा। वहीं संबित पात्रा का कहना था कि यह जमीन की लड़ाई नहीं ब्रह्माण्ड की लड़ाई है। राम हजारों साल से इस देश के लोगों के आस्था के प्रतीक हैं। संबित पात्रा ने कहा 'आपकी आस्था.. आस्था.. हमारी आस्था कुछ नहीं। राम हमारी आस्था थे, राम हमारी आस्था हैं और राम हमारी आस्था रहेंगे... और मंदिर वहीं बनेगा। हिंदुस्तान सदैव आस्था से चलेगा.. हजारों वर्ष से यह देश आस्था के आधार पर चल रहा है।'

वहीं संबित पात्रा के इस बयान पर पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि देश संविधान के मुताबिक चलेगा न कि आस्था के आधार पर। ओवैसी ने इस बात पर जोर दिया कि अगर आप आस्था के नाम पर देश को चलाना चाहेंगे तो फिर इस मुल्क की खूबसूरती खत्म हो जाएगी। वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने पर ओवैसी ने कहा, 'जिसने राम को रम और व्हिस्की से जोड़ा उसे बीजेपी में ले आए'

संबित पात्रा ने कहा कि ओवैसी ने नियोजिन्नावाद की दुकान खोल रखी है. राम सिर्फ 100 करोड़ हिंदुओं के नहीं, राम सबके हैं। ओवैसी भी यह जानते हैं कि अयोध्या में मंदिर बनेगा। वहीं इस बहस में कांग्रेस के नेता दीपक सिंह ने कहा कि बीजेपी चाहती है राम मंदिर का मुद्दा बना रहे, ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ऐसे मुद्दे उठाते रहती है।

Latest Uttar Pradesh News