Hindi News भारत उत्तर प्रदेश राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर 80 नए राजमार्ग बनाएगी सरकारः मौर्य

राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर 80 नए राजमार्ग बनाएगी सरकारः मौर्य

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष तय किए गए लक्ष्य के मुताबिक राज्य के सभी 80 संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर 80 नए राज्य राजमार्ग बनाएगी।

new roads- India TV Hindi Image Source : TWITTER राज्य के सभी संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर 80 नए राजमार्ग बनाएगी सरकारः मौर्य

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को कहा कि प्रदेश सरकार इस वर्ष तय किए गए लक्ष्य के मुताबिक राज्य के सभी 80 संसदीय क्षेत्रों को मिलाकर 80 नए राज्य राजमार्ग बनाएगी।

मौर्य ने यहां सर्किट हाउस में विभाग की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, “अभी तक गांव के लोगों को एक्सप्रेसवे तक आने के लिए सर्विस रोड तक की भी सुविधा नहीं थी। हमने एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और प्रदेश की किसी भी सात मीटर तक चौड़ी सड़कों वाले 250 तक की आबादी के पांच किलोमीटर दूर तक के गांव को मुख्य मार्गों से जोड़ने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है।”

उन्होंने कहा, “हम तहसील को ब्लाक से जोड़ने का भी काम कर रहे हैं.. इसके लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता थी जिसका प्रबंध हमने कर लिया है।” प्रदेश में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर मौर्य ने कहा, “हम दावे से कह सकते हैं कि गुणवत्ता के मामले में जितना सुधार हमारी सरकार में हुआ है, पहले की सरकारों ने उसका आधा भी किया होता तो सड़क पर गड्ढे या गड्ढे में सड़क देखने को नहीं मिलती।”

प्रदेश में कानून व्यवस्था के बारे में उप मुख्यमंत्री ने कहा, “जेल को किसी अपराधी के सुविधा भोगने का स्थान नहीं रहने दिया जाएगा। लगातार प्रदेश की हर जेल में छापे पड़ रहे हैं और जिनके खिलाफ भी मामला पाया जा रहा है, उन्हें एक जेल से दूसरे जेल भेजने का काम किया जा रहा है।” 

Latest Uttar Pradesh News