A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मुस्लिमों पर विवादित बयान देने वाले BJP MP को ओवैसी ने कहा पीेएम का 'अनमोल रत्न', बोले हम डरने वाले नहीं

मुस्लिमों पर विवादित बयान देने वाले BJP MP को ओवैसी ने कहा पीेएम का 'अनमोल रत्न', बोले हम डरने वाले नहीं

सांसद पांडये ने हाल ही मुस्लिम समाज को लेकर विवादित बयान दिया था जिसकी प्रतिक्रिया पर ओवैसी ने ये ट्वीट किया।

<p>ऑल इंडिया...- India TV Hindi ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी।

नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा है कि वो पीएम मोदी के "अनमोल रत्न" से डरने वाले नहीं हैं। दरअसल ओवैसी उत्‍तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हरिओम पांडेय की बात कर रहे हैं। सांसद पांडये ने हाल ही मुस्लिम समाज को लेकर विवादित बयान दिया था जिसकी प्रतिक्रिया पर ओवैसी ने ये ट्वीट किया।

बीजेपी सांसद हरिओम पांडेय ने मुस्लिम समाज को लेकर कहा था कि देश में रेप और आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं के लिए मुस्लिमों की बढ़ती आबादी जिम्मेदार है। इसके साथ ही सांसद ने यह भी आशंका जताई है कि आने वाले समय में मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर नियंत्रण नहीं किया गया तो पाकिस्तान की तरह एक नया देश भारत में आकार ले लेगा। उनके इसी बयान पर खफा ओवैसी ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने इस सारे मुद्दे पर ट्वीट करके कहा है कि, 'वाह प्रधानमंत्री जी आपकी पार्टी में आपके अनमोल रत्‍न हैं जो चाहते हैं कि रवांडा की तरह से भारतीय मुसलमानों का मेमोरियल बने। यह सबका साथ और सबका विकास है? यह एक हाथ में कंप्‍यूटर है और मुस्लिम बहनों के साथ इंसाफ है? मित्रों हम डरने वाले नहीं हैं। संविधान और कानून अभी बाकी हैं।' 

Latest Uttar Pradesh News