A
Hindi News भारत उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव पिटाई मामला: पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के सलाहाकार को लिया हिरासात में

मुख्य सचिव पिटाई मामला: पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के सलाहाकार को लिया हिरासात में

इससे पहले आप विधायक प्रकाश जारवाल को पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री...- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश द्वारा लिखित में आप विधायकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरविंद केजरीवाल के सलाहाकार वीके जैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे इस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी पर बोलते हुए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ हरेंद्र सिंह ने कहा है कि क्योंकि अरविंद केजरीवाल के सलाहाकार वीके जैन घटना के समय उनके घर पर मौजूद थे इसलिए हमने उन्हें पूछताछ की है। हालांकि अभी सीएम केजरीवाल से पूछताछ की कोई जरूरत नही है। इससे पहले आप विधायक प्रकाश जारवाल को पुलिस इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

इससे पहले दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान और एक अन्य विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने उनके सरकारी आवास में उनसे मारपीट की। उन्होंने कहा कि वह मारपीट करने वाले एक अन्य विधायक की पहचान कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी(आप) ने हालांकि इन आरोपों से इंकार किया है और कहा कि मुख्य सचिव भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के इशारे पर फर्जी आरोप लगा रहे हैं। 

Latest Uttar Pradesh News