A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक विस से जेडीएस के दो विधायकों ने इस्तीफा दिया, BJP में शामिल हुए

कर्नाटक विस से जेडीएस के दो विधायकों ने इस्तीफा दिया, BJP में शामिल हुए

येद्दियुरप्पा ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के इच्छुक जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों की लंबी लिस्ट है और यह तो शुरुआत है...

bjp- India TV Hindi bjp

बेंगलुरु: कर्नाटक में जेडीएस के विधायक मनप्पा वज्जल और डॉ. शिवराज पाटिल ने आज विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और भाजपा में शामिल हो गए। राज्य में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।

लिंगासुगुर और राईचुर विधानसभा क्षेत्रों के प्रतिनिधि क्रमश: वज्जल और पाटिल ने विधानसभा सचिव एस मूर्ति को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा क्योंकि विस अध्यक्ष के बी कोलिवाड़ कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे।

मूर्ति ने बताया, ‘‘अध्यक्ष चूंकि कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे इसलिए उन दोनों ने अपने इस्तीफे मुझे सौंप दिए और कहा कि उन्होंने इस्तीफे अपनी इच्छा से दिए हैं। इन्हें मैं अध्यक्ष के पास भेज दूंगा।’’ इन नेताओं ने आरोप लगाया कि जेडीएस में उनकी उपेक्षा की जा रही थी।

वज्जल और पाटिल भाजपा राज्य इकाई के प्रमुख बी एस येद्दियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और अनंत कुमार तथा पार्टी के महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी मुरलीधर राव की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

पार्टी में उनका स्वागत करते हुए येद्दियुरप्पा ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के इच्छुक जेडीएस और कांग्रेस के विधायकों की लंबी लिस्ट है और यह तो शुरुआत है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह बताता है कि राज्यभर में लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं, उनके (वज्जल और पाटिल) के शामिल होने से राईचुर क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी।’’

Latest India News