A
Hindi News भारत राजनीति तेलंगाना: बीजेपी का आरोप, सीएम चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को कहा अपशब्द

तेलंगाना: बीजेपी का आरोप, सीएम चंद्रशेखर राव ने पीएम मोदी को कहा अपशब्द

मुख्यमंत्री के बयान से गुस्साए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में सीएम के विरोध में प्रदर्शन किया है।

तेलंगाना के सीएम के...- India TV Hindi Image Source : PTI तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले बीजेपी के खिलाफ तीसरे मोर्चा बनाने को बात को लेकर जहां चंद्रशेखर राव खबरों में थे तो वहीं अब उन पर पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। मुख्यमंत्री के बयान से गुस्साए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्य में सीएम के विरोध में प्रदर्शन किया है। राज्य बीजेपी की मांग है कि सीएम अपने शब्द वापस लें। वहीं विरोध बढ़ता देख सीएम ने इस आरोप को खारिज किया है और खुद को पीएम मोदी का अच्छा मित्र बताया है। बीजेपी ने हैदराबाद समेत पूरे प्रदेशभर में कई जगह मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध मार्च निकाला है।

तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने मांग की है कि पीएम मोदी के खिलाफ बोले गए शब्द मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव वापस लें साथ ही बीजेपी एमएलसी रामचंदर राव को विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान उन्होंने कहा है कि, 'बीजेपी तेलंगाना सीएम केसी राव से मांग करती है कि वह अपने शब्द वापस लें। आज हमने प्रगति भवन में घेराव का आह्वान किया है। हैदराबाद पुलिस ने मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है। इस सरकार ने मेरे मूलभूत अधिकारों का दमन किया है।' तो वहीं इस विवाद पर अपना पक्ष रखते हुए मुख्यमंत्री रान ने बीजेपी के आरोपों को सिर से खारिज कर दिया है।

उन्होंने कहा, 'मैंने किसी को गाली नहीं दी। मैं पीएम मोदी का सबसे अच्छा मित्र हूं। मैंने पीएम मोदी से मिलने का वक्त मांगा था जो यह दर्शाता है कि मैं उनके खिलाफ नहीं हूं।' साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जानकर इस विवाद को तुल देने का आरोप लगाया है ताकि दूसरे जरूरी विषयों से ध्यान हटाया जा सके। इससे पहले शुक्रवार को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि मुख्यमंत्री की टिप्पणी से न केवल उनकी पार्टी बल्कि पूरा देश दुखी है। 

Latest India News