A
Hindi News भारत राजनीति ‘हिंदी, हिंदू और हिंदुत्व’ विचार से विभाजित हो रहा है देश, कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान

‘हिंदी, हिंदू और हिंदुत्व’ विचार से विभाजित हो रहा है देश, कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान

शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह ‘हिंदी, हिंदू और हिंदुत्व’ का विचार देश को विभाजित कर रहा है, उन्होंने आगे लिखा कि हमे एकता चाहिए न कि समानता

Shashi Tharoor targates Hindi Hindu and Hindutva in his tweets- India TV Hindi Shashi Tharoor targates Hindi Hindu and Hindutva in his tweets

नई दिल्ली। अपने ट्वीट संदेशों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक बार फिर से अपने ट्वीट से विवाद खड़ा कर दिया है। थरूर ने इस बार हिंदुत्व के विचार को निशाना बनाया है और कहा है कि इस विचार से देश विभाजित हो रहा है।

शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह ‘हिंदी, हिंदू और हिंदुत्व’ का विचार देश को विभाजित कर रहा है, उन्होंने आगे लिखा कि हमे एकता चाहिए न कि समानता।

दो दिन पहले भी शशि थरूर ने अपने एक ट्वीट से विवाद खड़ा कर दिया था, थरूर ने प्रायगराज कुंभ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्नान वाला फोटो ट्वीट करते हुए लिखा ‘गंगा भी स्वच्छ रखनी है और पाप भी धोने हैं। इस संगम में सब नंगे हैं! जै गंगा मैया की!

Latest India News