A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी के साथ तस्वीरों पर घिरे राजस्थान के सीएम गहलोत, ट्विटर पर हुए ट्रोल

पीएम मोदी के साथ तस्वीरों पर घिरे राजस्थान के सीएम गहलोत, ट्विटर पर हुए ट्रोल

बेहद गर्मजोशी के साथ दोनों की मुलाकात की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही भी बटोरी लेकिन अब इन्हीं तस्वीरों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लोगों के निशाने पर भी ला दिया है।

पीएम मोदी के साथ तस्वीरों पर घिरे राजस्थान के सीएम गहलोत, ट्विटर पर हुए ट्रोल- India TV Hindi पीएम मोदी के साथ तस्वीरों पर घिरे राजस्थान के सीएम गहलोत, ट्विटर पर हुए ट्रोल

नई दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। पीएम मोदी के साथ गहलोत की सीएम बनने के बाद यह पहली मुलाकात थी। इस मुलाकात की जानकारी दोपहर सवा दो बजे प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्विटर पर साझा की गई। बेहद गर्मजोशी के साथ दोनों की मुलाकात की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही भी बटोरी लेकिन अब इन्हीं तस्वीरों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लोगों के निशाने पर भी ला दिया है।

दरअसल इस मुलाकात पर पीएमओ के ट्वीट के कुछ देर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर ये पोस्ट करके पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी दी। अशोक गहलोत ने लिखा, ‘’मुख्यमंत्री बनने के बाद आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। किसानों के लिए मूंग की खरीद और उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की।‘’

लेकिन कई लोगों का दावा है कि इस पोस्ट के कुछ ही घंटे बाद अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस तस्वीर को हटा दिया और इसी को लेकर लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सवाल उठा दिए। राजू चौधरी नाम के शख़्स ने लिखा, ‘’अशोक गहलोत नरेंद्र मोदी के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करके कहते हैं आज पीएम मोदी से मुलाकात की और कुछ घंटे बाद पोस्ट डिलीट कर देते हैं। आखिर पोस्ट डिलीट करने का कारण क्या हैं?’’

कैलाश कुमार तखतगढ़ ने भी अशोक गहलोत से सवाल किया कि फोटो डिलीट क्यों किया जी? जबकि ओमप्रकाश चौधरी नाम के शख़्स ने लिखा, ‘’इतना क्यों डरे हो मुख्यमंत्री जी, माननीय नरेंद्र मोदी जी के साथ फोटो तो लगा देते।‘’

इस तस्वीर को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर सवाल का सिलसिला यही ख़त्म नहीं हुआ। विकास कुमार ओझा नाम के शख़्स ने भी गहलोत को टैग करते हुए लिखा, ‘’फोटो क्यों पोस्ट नहीं की, क्या इससे भी संविधान खतरे में आ जाता?’’

अब लोगों के ये सवाल इसलिए हैं क्योंकि कल दिल्ली में अशोक गहलोत ने केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री उमा भारती से भी मुलाकात की थी और उस मीटिंग की तस्वीर को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया जो अब तक उनके पेज पर मौजूद है लेकिन लोगों का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मीटिंग की तस्वीर को अशोक गहलोत ने पोस्ट तो किया लेकिन कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री के साथ खींची गई तस्वीर को हटा भी लिया। अब लोग गहलोत से पूछ रहे हैं कि आखिर पीएम मोदी के साथ वाली तस्वीर से ऐसी भी क्या तकरार।

Latest India News