A
Hindi News भारत राजनीति PHOTOS: प्रचार के दौरान के चाय के लिए रुके राहुल गांधी, पेपर पर रखकर खाए 'पकौड़े'

PHOTOS: प्रचार के दौरान के चाय के लिए रुके राहुल गांधी, पेपर पर रखकर खाए 'पकौड़े'

राहुल ने अपने साथ-साथ लगभग 50 पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नाश्ता कराने के लिए उसे 2000 रुपये का नोट दिया...

rahul gandhi- India TV Hindi rahul gandhi

रायचूर (कर्नाटक): चुनावी राज्य कर्नाटक में अपने प्रचार के दौरान ब्रेक लेते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां पास के कलामला में सड़क किनारे एक रेस्तरां पर रुककर स्थानीय अल्पाहार ‘‘मिर्ची भाजी’’ और चाय का आनंद लिया।

पेयजल संकट का सामना कर रहे गांववालों को संबोधित करने के बाद गांधी और प्रदेश कांग्रेस के नेता सड़क किनारे एक रेस्तरां में गए और उन्होंने वहां मिर्ची के पकौड़े, जिन्हें स्थानीय भाषा में मिर्ची भाजी कहा जाता है, मुरमुरे और चाय का आनंद लिया।

karnataka

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश पार्टी प्रमुख जी परमेश्वर भी गांधी के साथ थे। सिद्धरमैया और वीरप्पा मोइली के बीच में बैठे गांधी स्थानीय अल्पाहार का आनंद लेते हुए और पार्टी नेताओं से बात करते हुए मुस्कुराते दिखे।

वह पार्टी के कर्नाटक प्रभारी के सी वेणुगोपाल, प्रदेश के मंत्री डी के शिवकुमार और खड़गे से बात करते दिखाई दिए। अल्पाहार के बाद गांधी ने बिल का भुगतान किया और अपने चुनावी प्रचार को आगे बढ़ाने के लिए बस में सवार हो गए।

congress leaders

पार्टी पदाधिकारी ने बताया, "राहुल ने जब ढाबे के मालिक से उसके व्यापार के बारे में पूछा कि वह एक दिन में कितना कमा लेता है, तो उसने बताया कि वह लगभग 2000 रुपये कमाता है। राहुल ने अपने साथ-साथ लगभग 50 पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को नाश्ता कराने के लिए उसे 2000 रुपये का नोट दिया।"

कर्नाटक में आज उनकी चार दिवसीय ‘‘जनाशीर्वाद यात्रा’’ का तीसरा दिन है।

Latest India News