A
Hindi News भारत राजनीति मोदी सरकार का कोई रक्षा मंत्री नहीं जानता कि फ्रांस में क्या हुआ था: राहुल गांधी

मोदी सरकार का कोई रक्षा मंत्री नहीं जानता कि फ्रांस में क्या हुआ था: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने राफेल से जुड़ा एक कार्टून शेयर करते हुए ट्वीट किया है।

<p>congress president rahul gandhi</p>- India TV Hindi congress president rahul gandhi

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा और दावा किया कि मोदी सरकार में अब तक जितने भी रक्षा मंत्री हुए उनमें से किसी को यह पता नहीं है कि फ्रांस में अचानक से यह विमान सौदा कैसे बदल दिया गया।

गांधी ने राफेल से जुड़ा एक कार्टून शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘2014 से भारत ने चार आनेजाने वाले रक्षा मंत्री देखे। अब हमें पता चला कि ऐसा क्यों था। इससे प्रधानमंत्री को पूरा मौका मिला कि वह फ्रांस के साथ निजी तौर पर राफेल को लेकर फिर से बातचीत करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत (2014 से) चार ‘राफेल मंत्री’ देख चुका है। लेकिन इनमें से किसी को पता नहीं है कि असल में फ्रांस में क्या हुआ था। सिर्फ प्रधानमंत्री को पता है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष के चार मंत्रियों का संदर्भ में अरुण जेटली (दो बार रक्षा मंत्री), मनोहर पर्रिकर और निर्मला सीतारमण से है।

गांधी यह दावा करते आ रहे हैं कि प्रधानमंत्री ने फ्रांस दौरे के समय राफेल विमान सौदे को बदल दिया, हालांकि सरकार का कहना है कि इस सौदे में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।

 

Latest India News