A
Hindi News भारत राजनीति असदुद्दीन ओवैसी ने लपका नितिन गडकरी का बयान, PM मोदी पर साधा निशाना

असदुद्दीन ओवैसी ने लपका नितिन गडकरी का बयान, PM मोदी पर साधा निशाना

ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि गडकरी ने अपने बयान के जरिए PM मोदी को बेहद चालाकी के साथ आईना दिखाया है।

AIMIM leader Asaduddin Owaisi takes dig at PM Modi after Nitin Gadkari’s ‘promises’ remark- India TV Hindi AIMIM leader Asaduddin Owaisi takes dig at PM Modi after Nitin Gadkari’s ‘promises’ remark | PTI File

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान ‘जो नेता लोगों को सपने दिखाते हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर पाते, जनता उनकी पिटाई करती है’ पर सियासत तेज हो गई है। गडकरी के इस बयान का सहारा लेते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख एवं लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। ओवैसी ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि गडकरी ने अपने बयान के जरिए PM मोदी को बेहद चालाकी के साथ आईना दिखाया है।

ओवैसी ने ट्वीट में कहा, ‘@PMOIndia सर, @nitin_gadkari आपको आईना दिखा रहे हैं, और वह भी बड़ी चालाकी से।’ आपको बता दें कि मोदी सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, पोत परिवहन और जल संसाधन तथा नदी विकास मंत्री गडकरी ने रविवार को मुंबई में एक समारोह में कहा था कि वह काम करते हैं और अपने वादों को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा था, ‘लोग ऐसे नेताओं को पसंद करते हैं जो सपने दिखाते हैं। लेकिन अगर सपने सच नहीं हुए तो लोग उन नेताओं की पिटाई भी करते हैं।’


केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘मैं सपने नहीं दिखाता बल्कि जो भी बात करता हूं उसे 100 प्रतिशत पूरा करता हूं।’ आपको बता दें कि इससे पहले गडकरी ने पिछले महीने पुणे में एक समारोह में कहा था कि नेताओं को हार और विफलताओं को स्वीकार करना आना चाहिए। उनके इस बयान से कुछ दिन पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। विवाद खड़ा होने पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरह से पेश किया गया है।

Latest India News