A
Hindi News भारत राजनीति ट्रंप-पुतिन को पछाड़ पीएम मोदी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक किसी भारतीय नेता ने नहीं बनाया

ट्रंप-पुतिन को पछाड़ पीएम मोदी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक किसी भारतीय नेता ने नहीं बनाया

गैलप इंटरनेश्नल के सर्वे में पीएम मोदी को दुनिया भर के 30 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद माना है और उनका स्कोर प्लस 8 पर पहुंच गया है। इतना स्कोर आज तक किसी भारतीय नेता को नहीं मिला।

PM-Narendra-Modi-ranked-among-top-3-leaders-by-Gallup-International-survey- India TV Hindi पीएम मोदी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक किसी भारतीय नेता ने नहीं बनाया, नमो से पिछड़े ट्रंप-पुतिन

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार जो रिकॉर्ड बनाया है वो आज तक किसी भारतीय नेता ने नहीं बनाया। इंटरनेश्नल एजेंसी गैलप इंटरनेश्नल के सर्वे में पीएम मोदी ने दुनिया के नेताओं की लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया है। ये पहला मौका है जब किसी भारतीय नेता को इतनी बड़ी रैंक मिली है। पीएम मोदी ने इस सर्वे में जो डंका बजाया है उसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी पीछे छूट गये हैं।

गैलप इंटरनेश्नल के सर्वे में पीएम मोदी को दुनिया भर के 30 फीसदी लोगों ने अपनी पहली पसंद माना है और उनका स्कोर प्लस 8 पर पहुंच गया है। इतना स्कोर आज तक किसी भारतीय नेता को नहीं मिला। पीएम मोदी से आगे जर्मनी की चांसलर एंजला मार्केल और फ्रांस के राष्ट्रपति एमानुअल मार्कोनी हैं। गैलप इंटरनेश्नल 1947 से दुनिया भर में सर्वे कर रही है। जिस सर्वे में पीएम मोदी ने उंची छलांग लगाई उसमें दुनिया भर से 53 हज़ार 769 लोगों की राय ली गई। इस सर्वे में हैरान करने वाले आंकड़े सामने आये हैं।

पीएम मोदी ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो आज तक किसी भारतीय नेता ने नहीं बनाया, नमो से पिछड़े ट्रंप-पुतिन

सर्वे के मुताबिक भारत में 84 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को पहली पसंद बताया, अफगानिस्तान में 69 फीसदी लोगों की पसंद पीएम मोदी हैं, बांग्लादेश में 51 फीसदी, इराक में 48 फीसदी और मैक्सिको में 55 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी को पहली पसंद बताया है। पाकिस्तान में 74 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी के खिलाफ वोट दिया है जबकि उन्हें पसंद करने वाले पाकिस्तान में केवल 20 फीसदी लोग हैं।

अमेरिका से लेकर यूरोप तक 2014 से मोदी एक बड़े वर्ल्ड लीडर बन कर उभरे हैं। यूक्रेन में तो 60 फीसदी लोग पीएम मोदी को पसंद करते हैं जबकि इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका में चालीस फीसदी लोगों की पहली पसंद पीएम मोदी हैं। गैलप इंटरनेश्नल की लिस्ट में मोदी का ये दबदबा बता रहा है कि दुनिया भारत और उसके प्रधानमंत्री को कितने सम्मान की नज़र से देख रही है।

Latest India News