Hindi News भारत राजनीति प्रधानमंत्री डर गये हैं: राहुल गांधी

प्रधानमंत्री डर गये हैं: राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हमे अहसास हो गया है कि प्रधानमंत्री डर गये हैं और हम ललित मोदी को वापस लाने

'पीएम मोदी में दम है...- India TV Hindi 'पीएम मोदी में दम है तो ललित मोदी को वापस लाएं'

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हमे अहसास हो गया है कि प्रधानमंत्री डर गये हैं और हम ललित मोदी को वापस लाने के लिए सरकार पर पूरा दबाव बनाएंगे।

लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई जिसके बाद राहुल गांधी ने बोफोर्स मामले को लेकर सुषमा स्वराज द्वारा लगाए आरोपों के बारे में कहा कि न्याय प्रणाली ने राजीव गांधी को निर्दोष करार दिया था लेकिन पिछले 30 वर्षों से वे बार बार इसे उठा रहे हैं।

लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई, जिसके साथ ही 23 दिन का मानसून सत्र समाप्त हो गया। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई को शुरू हुआ था, जिसमें इस बार विपक्षी दलों, खासकर कांग्रेस के हंगामे के कारण कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हो सका।

और पढ़ें: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में पढ़ी रोमन में लिखी हिंदी

कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी की कथित तौर पर मदद को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग की। उन्होंने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को लेकर भी हंगामा किया।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को जब सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा की तो सदन में कांग्रेस के सदस्य मौजूद नहीं थे।

अगली स्लाइड में पढ़ें ललित मोदी और काले धन के बीच की कड़ी हैं पीएम...

Latest India News