A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी ने ओडिसा में झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, कहा- भारत का विमानन क्षेत्र तेजी से बदल रहा है

पीएम मोदी ने ओडिसा में झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया, कहा- भारत का विमानन क्षेत्र तेजी से बदल रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा दौरा पहुंचे और तालचेर उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार कार्य की आधारशिला रखी। यह कोयला गैस से चलने वाला भारत का पहला उर्वरक संयंत्र होगा।

पीएम मोदी ने ओडिसा में झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया- India TV Hindi पीएम मोदी ने ओडिसा में झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को ओडिशा दौरा पहुंचे और तालचेर उर्वरक संयंत्र के पुनरुद्धार कार्य की आधारशिला रखी। यह कोयला गैस से चलने वाला भारत का पहला उर्वरक संयंत्र होगा। खाद बनाने के अलावा यह संयंत्र प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी करेगा जो देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में योगदान देगा। इसके बाद पीएम मोदी ने झारसुगुड़ा हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने आज गर्जनबहल कोयला खदानों और झारसुगुड़ा-बारापली-सरदेगा रेल संपर्क को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इसके बाद मोदी दोपहर तीन बजकर 20 मिनट पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले पहुंचेंगे जहां वह पारंपरिक हथकरघा एवं कृषि पर एक प्रदर्शनी देखने जाएंगे। वह राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं और पेंड्रा-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन का शिलान्यास करेंगे।

लाइव अपडेट

02:23 pm: इसलिए ओडिशा में एक बड़े परिवर्तन का समय आ गया है। ये परिवर्तन ही आपकी आशाओं-उम्मीदों को पूरा करने का काम करेगा: पीएम मोदी

02:21 pm: अब तक ओडिशा आयुष्मान भारत ने भी नहीं जुड़ा है। ये योजना कल से देशभर में लागू होने जा रही है। ये योजना सुनिश्चित करेगी कि गंभीर बीमारी की स्थिति में मरीज को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिले। लेकिन ओडिशा सरकार इस पर भी गंभीर नहीं है: पीएम मोदी

02:18 pm: केंद्र में भाजपा की सरकार बनने से पहले ओडिशा को 5 साल की अवधि में 82 हजार करोड़ रुपए मिलते थे। हमारी सरकार बनने के बाद अब ये राशि बढ़कर करीब-करीब 2 लाख करोड़ रुपए हो गई है। क्या ओडिशा सरकार को दी जा रही इस राशि का प्रभाव आपको जमीन पर दिख रहा है? आखिर ये पैसा कहां जा रहा है: पीएम मोदी

02:15 pm: साल 2006 में इस पर काम शुरू हुआ था, लेकिन जब तक कांग्रेस की सरकार केंद्र में रही, इस पर 30 प्रतिशत से भी कम काम हो पाया था। भाजपा की सरकार बनने के बाद चार साल में ही 70 प्रतिशत से ज्यादा काम हुआ और आज इस रूट को ओडिशा के लोगों को समर्पित कर दिया गया है: पीएम मोदी

02:11 pm: आज झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन की शुरुआत हुई है। आजादी के इतने वर्षों बाद, ओडिशा के आदिवासी क्षेत्र में ये पहला रेल लिंक है जो सुंदरगढ़ जिले से अंदरुनी और पिछड़े इलाकों को देश के बाकी हिस्सें से जोड़ेगा: पीएम मोदी

02:08 pm: हमारी सरकार उत्कल प्रदेश के लिए, ओडिशा के लिए भी रेलवे, हाईवे, एयरवे, वॉटरवे, आईवे- इंटरनेटवे, हर तरह की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम कर रही है: पीएम मोदी

02:07 pm: जब ज्यादा हवाई जहाज land कर सकेंगे, जब ज्यादा बड़े हवाई जहाज उड़ान भर सकेंगे, ज्यादा यात्री आ सकेंगे, तो निश्चित तौर पर आर्थिक गतिविधियों को बड़ा फायदा होगा: पीएम मोदी

02:05 pm: जब किसी क्षेत्र में हवाई मार्गों का विकास होता है तो उसका सीधा प्रभाव निवेश, पर्यटन और रोज़गार पर पढता है: पीएम मोदी

02:04 pm: मेरा सौभाग्य है कि अब से कुछ देर पहले मुझे झारसुगुडा एयरपोर्ट के शुभारंभ और गर्जनबहाल कोयला खदान के लोकार्पण का अवसर मिला। आज से ही झारसुगुडा-बारपल्ली-सरडेगा रेल लाइन शुरू हुई है और साथ ही दुलंगा कोयला खदान से उत्पादन का भी श्रीगणेश हुआ है: पीएम मोदी

01:25 pm: पीएम मोदी ने ओडिसा के झारसुगुडा में स्थानीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।

01:24 pm: 

ओडिशा के तालचेर में पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें

​11:47 am: केंद्र सरकार ने ठाना है कि साल 2022 तक, देश में कोई बेघर न हो, हर गरीब के पास छत हो। इसके लिए पहले की योजनाओं में जितनी कमियां थीं, उन्हें दूर किया गया है: पीएम मोदी

​11:44 am: कटक, बुर्ला और बहरामपुर के मौजूदा मेडिकल कॉलेजों के आधुनिकीकरण पर भी 360 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं: पीएम मोदी

​11:43 am: बालासोर, बारीपडा, बोलांगीर, कोरापुट और पुरी में मेडिकल कॉलेज और राउरकेला में मेडिकल कॉलेज के लिए लगभग 570 करोड़ रुपए की मदद दी जा रही है। तालचेर और सुंदरगढ़ में सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल पर काम हो रहा है: पीएम मोदी

​11:42 am: केंद्र सरकार का प्रयास है कि यहां स्वास्थ्य सेवाएं सुधरें और आपको बीमारियों के इलाज के लिए बड़े-बड़े शहरों की तरफ न जाना पड़े। आयुष्मान भारत के तहत आपके राज्य की बड़ी पंचायतों में वेलनेस सेंटर भी खोलने की तैयारी है। इसके अलावा राज्य में 5 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जा रहे हैं: पीएम मोदी

​11:40 am: मैं आज आपके माध्यम से, नवीन पटनायक जी से फिर आग्रह करूंगा कि ओडिशा के लाखों परिवारों को आयुष्मान भारत के लाभ से वंचित न रखा जाए। इस योजना से जुड़ने पर ओडिशा के लोग, किसी भी राज्य में इलाज के लिए जाएंगे, तो उन्हें योजना का लाभ मिलेगा: पीएम मोदी

​11:37 am: #AyushmanBharat योजना के तहत कल से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हो रही है। इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए साल भर में 5 लाख रुपए तक का हेल्थ एश्योरेंस दिया जाएगा: पीएम मोदी

​11:35 am: 2014 में ग्रामीण स्वच्छता का दायरा सिर्फ 10% के आसपास था लेकिन अब 55% तक पहुंच गया है... मेरा विश्वास है कि आने वाले महीनों में अब इस अभियान को और तेज करके आप संपूर्ण स्वच्छता का लक्ष्य भी हासिल करेंगे: पीएम मोदी

​11:33 am: ओडिशा ही वो जगह है, जहां पर एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से भेजे जाने वाले एक रु में से सिर्फ 15 पैसा ही गरीब तक पहुंचता है। अब हमारी सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि जो पैसा दिल्ली से भेजा जाए, वो शत-प्रतिशत, पूरा आपके बैंक खाते में सीधे जाए: पीएम मोदी

​11:31 am: जब हमारे देश में संसाधन थे तब इन कारखानों को शुरू करने कोशिश क्यों नहीं हुई। राजनितिक भाषण हुए पर जमीन कर काम क्यों नहीं हुए: पीएम मोदी

​11:29 am: तालचेर का खाद कारखाना, अब तक पहले की सरकारों की असफलता का प्रतीक रहा है। अब ये खाद कारखाना, हमारी सरकार की सफलता का प्रतीक बनने जा रहा है: पीएम मोदी

​11:27 am: यह भूमि वीर राजा सोमनाथ सिंह की भी है जिन्होंने अंग्रेजों की पराधीनता स्वीकार नहीं की और ओडिशा से उनको बाहर करने के लिए संघर्ष करते रहे। इन वीरों के आशीर्वाद से तालचेर का फर्टिलाइजर प्लांट, राष्ट्र निर्माण की अहम धुरी बनेगा, ऐसा मेरा विश्वास है: पीएम मोदी

​11:26 am: ओडिशा की इस ऐतिहासिक धरती पर आना मेरे लिए सुखद अनुभव है: पीएम मोदी

​11:22 am: तालचर फर्टिलाइजर प्लांट राष्ट्र निर्माण की धुरी बनेगा, फर्टिलाइजर प्लांट हमारी सरकार की सफलता का प्रतीक बनेगा: पीएम मोदी

​11:18 am: तालचर फर्टिलाइजर प्लांट पर लगभग 13,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे, यह नए ओडिशा के विकास की नई गाथा लिखेगा: पीएम मोदी

11:15 am: 

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को रायपुर में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के संक्षिप्त दौरे के दौरान आज 22 सितम्बर को जिला मुख्यालय जांजगीर में राज्य सरकार की अटल विकास यात्रा के तहत आयोजित किसानों के सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। वह इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की जनता को लगभग तीन हजार 305 करोड़ रुपए की सड़क और रेल परियोजना की सौगात देंगे। मोदी लगभग साढ़े तीन साल में छठी बार छत्तीसगढ़ दौरे पर होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मोदी जांजगीर में 1,607 करोड़ की बिलासपुर-पथरापाली फोर लेन सड़क और 1,697 करोड़ 79 लाख रूपए की बिलासपुर-अनूपपुर तीसरी रेल लाइन परियोजना का शिलान्यास करेंगे। बिलासपुर-पथरापाली सड़क परियोजना का निर्माण केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। वहीं दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर-अनूपपुर खण्ड की तीसरी लाइन के निर्माण से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मध्यप्रदेश के जिला मुख्यालय अनूपपुर तक रेल यातायात काफी सुगम हो जाएगा।

इसके निर्माण में एक हजार 696 करोड़ 79 लाख रूपए की लागत आएगी। इस नये रेलमार्ग की लम्बाई 152 किलोमीटर होगी, इसमें से 119.55 किलोमीटर का हिस्सा छत्तीसगढ़ में और करीब 32.45 किलोमीटर का हिस्सा मध्यप्रदेश में होगा।

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जांजगीर के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रमन सिंह, केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग विकास मंत्री नितिन गडकरी, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ सरकार के सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दौरे के लिए मोदी का आभार व्यक्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि मोदी शाम 4.50 बजे जांजगीर-चांपा से रवाना होकर शाम 5.40 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे पहुंचेंगे और 5.45 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Latest India News