Hindi News भारत राजनीति पांच साल पहले देश में कैसे हुई थी ईमानदारी की शुरुआत, पीएम मोदी ने बताया

पांच साल पहले देश में कैसे हुई थी ईमानदारी की शुरुआत, पीएम मोदी ने बताया

2014 में 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे और 17 मई को एक बड़ा हादसा हुआ था। सट्टा बाजार बुरी तरह से डूब गया था। पीएम मोदी ने कहा कि दरअसल देश में ईमानदारी की शुरुआत 17 मई से ही हो गई थी।

PM Narendra Modi- India TV Hindi Image Source : TWITTER PM Narendra Modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2014 में 16 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे और 17 मई को एक बड़ा हादसा हुआ था। सट्टा बाजार बुरी तरह से डूब गया था। पीएम मोदी ने कहा कि दरअसल देश में ईमानदारी की शुरुआत 17 मई से ही हो गई थी। 

पीएम मोदी ने कहा, '16 मई को पिछली बार रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था। सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी।'

पीएम मोदी ने कहा, 'नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है। हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं।जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी। एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे।' पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, 'जब मैं चुनाव के लिए निकला और मन बनाकर निकला था और अपने को उसी धार पर रखा। मैंने देशवासियों को कहा था कि 5 साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं। अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा। मेरे लिए चुनाव जनता को धन्यवाद ज्ञापन था।'

हालांकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने संवाददाताओं का कोई सवाल नहीं लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सवालों के जवाब देंगे। फिर अमित शाह ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब दिये। 

 

Latest India News