A
Hindi News भारत राजनीति लालू ने नहीं दिया था तेजप्रताप की शादी का निमंत्रण, अब पप्पू यादव ने कही ये बड़ी बात

लालू ने नहीं दिया था तेजप्रताप की शादी का निमंत्रण, अब पप्पू यादव ने कही ये बड़ी बात

12 मई को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी हुई, जिसमें बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश की कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थी...

<p>लालू प्रसाद यादव और...- India TV Hindi लालू प्रसाद यादव और पप्पू यादव

पटना: जन अधिकार पार्टी के संरक्षण और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी का निमंत्रण नहीं दिया। इस पर सोमवार को पप्पू यादव ने कहा कि वे यादव नहीं हैं, इस कारण शायद उन्हें निमंत्रण नहीं दिया गया।

निमंत्रण कार्ड नहीं मिलने पर तंज कसते हुए पप्पू ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैं यादव नहीं हूं, मेरी पैदाइश इंसानों में हुई है। लालू को जिससे फायदा हो, वे उसी को निमंत्रण देते हैं और मैं तो रंक हूं और एक इंसान हूं, तो मुझे निमंत्रण क्यों देते?"

पूर्व में राजद में रहे पप्पू ने हालांकि यह भी कहा कि लालू के बेटे की शादी थी, वे किसे बुलाएंगे और किसे नहीं यह उनका अपना फैसला है। पप्पू ने वैसे लालू के पुत्र तेजप्रताप को शादी की शुभकामना और बधाई देते हुए कहा कि नवदंपति की मंगलकामना करता हूं।

गौरतलब है कि लालू के स्वास्थ्य को लेकर भी पप्पू ने सार्वजनिक मंच से भी राजनीति दलों को राजनीति नहीं करने की सलाह दी थी। इसके पूर्व भी लालू के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताते हुए पप्पू ने दिल्ली से रांची लाए जाने को गलत बताया था।

उल्लेखनीय है कि 12 मई को लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी हुई, जिसमें बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत देश की कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं थी।

Latest India News