A
Hindi News भारत राजनीति उत्तर प्रदेश: मंत्री की कुर्सी जाने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने दिया यह बड़ा बयान

उत्तर प्रदेश: मंत्री की कुर्सी जाने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने दिया यह बड़ा बयान

सियासी हलकों में राजभर की पार्टी के विधायकों के भी बगावत कर भाजपा के पाले में जाने की चर्चा शुरू हो गई है।

Om Prakash Rajbhar and Yogi Adityanath | Facebook- India TV Hindi Om Prakash Rajbhar and Yogi Adityanath | Facebook

लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया कि उनकी पार्टी के सभी विधायक एकजुट हैं और उनके बीजेपी में शामिल होने की खबरें भ्रामक हैं। मंत्री पद गंवाने वाले राजभर ने इन खबरों को फर्जी व अफवाह करार दिया है। उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘जिस तरह मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है, हमारे तीनों विधायक त्रिवेणी राम, कैलाशनाथ सोनकर व रामानंद बौद्घ चट्टान की तरह सुभासपा के साथ खड़े हैं। हम सब लोग संघर्षो के साथी हैं। भाजपा कितना भी कोशिश कर ले, उसके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।’

दरअसल, सियासी हलकों में राजभर की पार्टी के विधायकों के भी बगावत कर भाजपा के पाले में जाने की चर्चा शुरू हो गई है। इन चर्चाओं को ओमप्रकाश का वह बयान भी बल दे रहा है जिसमें उन्होंने मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद कहा था कि जिसको जहां जाना है जाए, हम किसी को नहीं रोकेंगे। कुशीनगर से रामकोला के विधायक रामानंद बौद्घ ने भी राजभर और पार्टी में आस्था व्यक्त करते हुए कहा, ‘दलितों, पिछड़ो, गरीबों के हक, अधिकार के लिए लड़ने वाले राजभर जी एक महान व्यक्ति हैं, जिसके नेतृत्व में मुझे काम करने का सौभाग्य मिला है। हम गुलामी पसंद नहीं करते। भाजपा हम लोगों से गुलामी कराना चाहती है। हम सब सुभासपा के साथ पूरे दम-खम के साथ खड़े हैं। कभी नहीं छोडूंगा दल का साथ।’

2002 में गठित सुभासपा का पहली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में खाता खुला था। पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर खुद पहली बार विधायक चुने गए थे। 2017 में भाजपा के साथ मिलकर विधानसभा की 8 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली SBSP के 4 विधायक चुने गए थे। इनमें ओमप्रकाश खुद गाजीपुर की जहूराबाद सीट से चुनाव जीते थे। त्रिवेणी राम भी इसी जिले की जखनिया और कैलाशनाथ सोनकर वाराणसी की अजगरा व रामानंद बौद्घ कुशीनगर की रामकोला सीट से विधायक चुने गए थे। इनमें राजभर को छोड़कर तीनों विधायक अनुसूचित जाति के हैं।

Latest India News