Hindi News भारत राजनीति एक और कांग्रेस नेता का विवादित बयान- मोदी के पिता के बारे में कोई नहीं जानता, PM ने दिया ऐसा जवाब

एक और कांग्रेस नेता का विवादित बयान- मोदी के पिता के बारे में कोई नहीं जानता, PM ने दिया ऐसा जवाब

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सच है कि लोगों को राहुल गांधी के पिता के बारे में तो पता है, लेकिन मोदी के पिता के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता।

Vilas Muttemwar and PM Modi- India TV Hindi Vilas Muttemwar and PM Modi

मुंबई: राज बब्बर और सी.पी. जोशी के बाद कांग्रेस के एक और नेता ने विवादित बयान देकर अपनी पार्टी के लिए मुश्किल पैदा कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विलास मुत्तेमवार ने शनिवार को राजस्थान में कांग्रेस की एक जनसभा के दौरान कहा, ‘‘आपके (मोदी के) प्रधानमंत्री बनने से पहले आपको जानता कौन था? अब भी आपके पिता का नाम कोई नहीं जानता, लेकिन हर कोई (कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी के पिता का नाम जानता है।’’

मुत्तेमवार के इस बयान का वीडियो वायरल हो गया है। विदर्भ क्षेत्र के रहने वाले मुत्तेमवार ने बताया कि सोशल मीडिया में साझा किए जा रहे वीडियो में छेड़छाड़ की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘कल पार्टी की एक आंतरिक बैठक थी। जिस शख्स ने वीडियो शूट किया, उसने इससे छेड़छाड़ कर इसे इंटरनेट पर डाल दिया।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सच है कि लोगों को राहुल गांधी के पिता के बारे में तो पता है, लेकिन मोदी के पिता के बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया राहुल गांधी की पिछली पीढ़ियों के बारे में जानती है, लेकिन कोई नहीं जानता कि मोदी के पिता कौन थे।’’

PM मोदी ने कांग्रेस पर बोला जोरदार हमला

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। कांग्रेस द्धारा अपने माता-पिता पर किए गए जुबानी हमले पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं के हाल के बयान बताते हैं कि वे जनता का विश्वास खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि दो दिन पहले कांग्रेस के एक नेता ने मेरी मां को चुनाव में खींच लाया। मेरी मां जो मध्य प्रदेश को जानती तक नहीं हैं, क्या उनका इसमें खींचना सही है और अब वे मेरे पिता को चुनाव में घसीट लाए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे पिता जिनका 30 साल पहले ही निधन हो चुका है, ऐसा क्या कारण है कि वे मेरे माता-पिता को इसमें घसीट रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं किसी के परिवार के बारे में बयान नहीं देता लेकिन मैं पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ बोल रहा हूं। अगर मेरे माता-पिता राजनीति में होते तो कांग्रेसियों को उनपर बोलने का हक था।

गौरतलब है कि पिछले दिनों अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने रुपए की गिरती कीमत की तुलना मोदी की मां की उम्र से की थी। बाद में कांग्रेस नेता सी.पी. जोशी ने मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती के बारे में जातिसूचक टिप्पणी की थी।

Latest India News