A
Hindi News भारत राजनीति आप की अदालत: गडकरी ने कहा- राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव जरूर जीतेगी बीजेपी

आप की अदालत: गडकरी ने कहा- राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव जरूर जीतेगी बीजेपी

इसके साथ ही उन्होंने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में एकजुट विपक्ष के लिए जीत की किसी भी संभावना को नकार दिया।

Nitin Gadkari in Aap Ki Adalat: BJP will win Rajasthan, Chhattisgarh, Madhya Pradesh assembly polls- India TV Hindi Nitin Gadkari in Aap Ki Adalat: BJP will win Rajasthan, Chhattisgarh, Madhya Pradesh assembly polls

नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन, जहाजरानी एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों में जीत जरूर दर्ज करेगी। इसके साथ ही उन्होंने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में एकजुट विपक्ष के लिए जीत की किसी भी संभावना को नकार दिया। गडकरी ने कहा कि ‘राजनीति में कभी भी दो और दो चार नहीं होते हैं।’ केंद्रीय मंत्री गडकरी इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों के जवाब दे रहे थे।

राजस्थान के बारे में बात करते हुए गडकरी ने कहा कि इस प्रदेश का रिकॉर्ड रहा है कि वहां हर 5 साल बात सत्ता बदल जाती है, लेकिन इस बार वहां हमारी ही जीत होगी। उन्होंने कहा, ‘राजस्थान का रिकॉर्ड रहा है कि वहां हर 5 साल बाद दूसरी पार्टी सत्ता में आती है। लेकिन मेरा विश्वास है कि राजस्थान में भी हम जीतेंगे, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हम जीतेंगे।’ वहीं, जब उनसे पूछा गया कि यदि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन होता है, तो भाजपा अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में 80 में से 73 सीटें कैसे जीतेगी, गडकरी ने कहा, ‘राजनीति में कभी भी दो और दो चार नहीं होते हैं।’ 

इसके बाद जब उन्हें याद दिलाया गया कि उत्तर प्रदेश की तीन महत्वपूर्ण सीटों पर हुए उपचुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए सपा और बसपा ने हाथ मिला लिए थे, गडकरी ने कहा, ‘ये उपचुनाव सिर्फ दो-तीन सीटों के लिए हुए थे। पूरे राज्य या देश में इतनी आसानी से अलायंस नहीं होते। इसमें बहुत से किंतु-परंतु होते हैं।’

'आप की अदालत' में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यहां देखें पूरा एपिसोड

Latest India News