A
Hindi News भारत राजनीति विरोध के बाद नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद, जानिए क्या कहा

विरोध के बाद नरेश अग्रवाल ने जया बच्चन पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद, जानिए क्या कहा

सपा ने नरेश अग्रवाल के बजाय जया बच्चन को राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है...

naresh agrawal- India TV Hindi naresh agrawal

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने मंगलवार को अभिनेत्री व सांसद जया बच्चन को 'मात्र फिल्म डांसर' कहने की अपनी टिप्पणी पर खेद जताया। अग्रवाल ने सोमवार को भाजपा में शामिल होने के अवसर पर प्रेस वार्ता में यह टिप्पणी की थी।

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, "जया बच्चन पर मेरी टिप्पणी से अगर कोई आहत हुआ है, तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।" जब उनसे पूछा गया कि क्या वह माफी मांगेंगे तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि सपा द्वारा उच्च सदन के लिए फिर से टिकट नहीं देने से नाराज अग्रवाल ने कल भाजपा में शामिल होने के बाद जया बच्चन का नाम लिए बिना कहा कि पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट देने से इंकार कर दिया और फिल्मों में काम करने वाली और नाचने वाली को उम्मीदवार बनाया है।

सपा ने अग्रवाल के बजाय जया बच्चन को राज्यसभा के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। अग्रवाल ने इससे नाराज होकर कल भाजपा का दामन थाम लिया। अग्रवाल ने हालांकि उनके बयान को मीडिया में तोड़मरोड़ कर पेश करने का भी दावा करते हुए कहा ‘‘मैं अपने शब्द वापस लेता हूं, मेरी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी।’’

अग्रवाल के बयान की निंदा का दौर तब शुरु हुआ जब भाजपा की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इसे अस्वीकार्य करार दिया। स्वराज ने ट्वीट कर कहा था कि अग्रवाल का भाजपा में स्वागत है किंतु जया बच्चन के बारे में दिया गया उनका बयान अनुचित और अस्वीकार्य है।

Latest India News