Hindi News भारत राजनीति तो इस मामले में नरेंद्र मोदी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज?

तो इस मामले में नरेंद्र मोदी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज?

कांग्रेस की गोवा इकाई ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम 'विदेश यात्रा में रिकार्ड बनाने के लिए' दर्ज किया जाए।

<p>prime minister narendra modi</p>- India TV Hindi prime minister narendra modi

पणजी: कांग्रेस की गोवा इकाई ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) को पत्र लिख कर आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम 'विदेश यात्रा में रिकार्ड बनाने के लिए' दर्ज किया जाए। पार्टी के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गोवा कांग्रेस के महासचिव संकल्प अमोनकर की तरफ से ब्रिटेन स्थित जीडब्ल्यूआर के अधिकारियों को रजिस्टर्ड पोस्ट के जरिए भेजे गए पत्र में कहा गया है, "हम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का सुझाव देते हुए बहुत खुश हैं। उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया है। उन्होंने भारत के संसाधनों का सही उपयोग किया है और चार वर्षों में 52 देशों की 41 यात्राएं कर रिकॉर्ड स्थापित किया है। वह इसके लिए 355 करोड़ रुपये खर्च कर चुके हैं।"

अमोनकर ने कहा है, "वह भारत की भावी पीढ़ी के लिए रोल मॉडल बन गए हैं, क्योंकि किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान विदेशों की इतनी यात्राएं नहीं की हैं।" इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी के कार्यकाल में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 69.03 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है।

अमोनकर ने पार्टी मुख्यालय में बुधवार को पत्रकारों से कहा, "हम मोदी के कार्यकाल की विसंगतियों को दिखाना चाहते हैं, जहां प्रधानमंत्री ने देश से ज्यादा विदेशों में समय बिताया है।"

Latest India News