A
Hindi News भारत राजनीति पीएम मोदी ने कहा- भाजपा लाखों कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी पार्टी, जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सब कुछ संभव

पीएम मोदी ने कहा- भाजपा लाखों कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी पार्टी, जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सब कुछ संभव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत कई क्षेत्रों के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं।

पीएम मोदी, कांग्रेस- India TV Hindi पीएम मोदी ने बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद में कहा- कांग्रेस सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं से थोड़ी ही देर में संवाद कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 सितम्बर की शाम को नमो ऐप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में बिलासपुर, बस्ती, धनबाद, चित्तौड़गढ़ और मंदसौर के भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं शामिल हुए हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी नमो ऐप के माध्यम से 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत हाल ही में गाजियाबाद, नवादा, हजारीबाग, जयपुर देहात और अरुणाचल (वेस्ट) के बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर चुके हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने देश भर के आशा कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से संवाद किया था और इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। मोदी ने पिछले कुछ समय से सरकार की कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद की पहल शुरू की है।

बूथ कार्यकर्ताओं के साथ पीएम मोदी के संवाद की महत्तवपूर्ण बातें

06:00 PM: हम बड़ी खुशी के साथ अपने देश के जवानों सम्मान करें और पराक्रम पर्व मनाएं: पीएम मोदी

05:55 PM : सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस के रवैये को पूरे देश ने देखा और आज भी कांग्रेस पार्टी इसपे सवाल उठाती रहती है। कांग्रेस सरकार का विरोध करते-करते देश, देश की सेना और उसके पराक्रम का भी विरोध करने लगी है: पीएम मोदी

05:53 PM : देश को याद है कि कांग्रेस पार्टी ने करगिल विजय दिवस भी मनाने से मना कर दिया था: पीएम मोदी

05:51 PM : देश की सीमा पर जिन कठिन और विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए हमारे सुरक्षा बल देश की रखवाली करते हैं उस संघर्ष, समर्पण और त्याग के लिए हम देशवासियों की ओर से सुरक्षा बलों के जवानों को नमन करता हूं: पीएम मोदी

05:43 PM : भाजपा संघर्ष में तपते-तपते इतनी निखरी है। भाजपा लाखों कार्यकर्ताओं के पसीने से बनी पार्टी है। भाजपा की सफलता दिखाती है कि कार्यकर्ताओ की कड़ी मेहनत और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से सब कुछ संभव है: पीएम मोदी

05:41 PM : आयुष्मान योजना ना केवल सफल होगी बल्कि जनहित में एक नया इतिहास रचेगी। हम हर उस असंभव कार्य को संभव करेंगे जिससे हमारे देश और देशवासियों का हित जुड़ा हो: पीएम मोदी

05:36 PM : देश की जनता के विश्वास से ही हमारी सरकार बड़े और कड़े फैसले ले पा रही है: पीएम मोदी

05:29 PM : जहां तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हिंसा की बात है तो पिछले चार वर्षों में इसमें लगभग 20 प्रतिशत की कमी आई है। सरकार की नीतियों और विकास का ये असर हुआ है कि 2014 से 2017 के बीच करीब 3,500 नक्सलियों ने सरेंडर किया है: पीएम मोदी

05:25 PM : आतंकवाद हो या नक्सलवाद की समस्या, पिछले 4 सालों में इस प्रकार की चुनौतियों से निपटने की देश की क्षमता में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है: पीएम मोदी

05:21 PM : पिछले चार वर्षों में हमारी सरकार ने 'सबका साथ - सबका विकास' के मंत्र के साथ समाज के हर वर्ग के विकास पर ध्यान केंद्रित किया है: पीएम मोदी

05:20 PM : कांग्रेस पार्टी अपने झूठों को चलाने के लिए बेशर्मी का सहारा ले रही है। कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल साहब को कभी याद तक नहीं किया और आज जब देश सरदार साहब का सम्मान कर रहा है तो यह बात इनसे हज़म नहीं हो रही है: पीएम मोदी 

05:17 PM : कांग्रेस का एक मात्र ऐजेंडा है सिर्फ दूसरों पर कीचड़ उछालों, झूठी खबरें फैलाओं, उनको बार-बार ज़ोर-ज़ोर से रोज़ दोहराओं और लोगों को गुमराह करो: पीएम मोदी

05:13 PM : पूरा देश जानता है कि कांग्रेस सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल थी। कांग्रेस ने पिछले 4 साल में अहंकारी, जनता से कटी हुई, संवेदन हीन और पूरी तरह से नाकाम विपक्ष की भूमिका निभाई है: पीएम मोदी

05:10 PM : कांग्रेस एक सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल थी, यह सारा देश जानता है। पिछले साढ़े चार सालों में जनता से कटी हुई कांग्रेस ने नाकाम विपक्ष की भूमिका निभाई है। इनका एजेंडा सिर्फ दूसरों पर कीचड़ उछालना और झूठी खबरें फैलाना है: ओमप्रकाश श्रीवास्तव के सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

05:08 PM : बस्ती से ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने PM से सवाल पूछा कि विपक्ष द्वारा किए जा रहे दुष्प्रचार से कैसे निपटा जाए?

05:04 PM : उत्तर प्रदेश के बस्ती में मौजूद कार्यकर्ताओं से नमो ऐप के माध्यम से बात कर रहे हैं PM नरेंद्र मोदी।

05:01 PM : 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के जरिए जमीनी सच्चाई को जानने वाले कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने का मौका मिलता है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

04:58 PM : मुझे थोड़ा विलंब हो गया जिसके चलते आपको इंतजार करना पड़ा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

04:56 PM : 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत', इस महत्वपूर्ण संवाद में आप सभी कार्यकर्ताओं के साथ जुड़ने का अवसर पाकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Latest India News