Hindi News भारत राजनीति पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दिग्गज पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर शोक

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दिग्गज पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिग्गज पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपाताकाल के खिलाप दृढ़ता से अपनी आवाज उठाई थी।

<p>Modi condoles Kuldip Nayar death</p>- India TV Hindi Modi condoles Kuldip Nayar death

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिग्गज पत्रकार कुलदीप नैयर के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने अपाताकाल के खिलाप दृढ़ता से अपनी आवाज उठाई थी। मोदी ने कहा कि समाज सेवा, बेहतर भारत की उनकी प्रतिबद्धता को भारत हमेशा याद रखेगा। (केरल बाढ़: अल्फोंस कन्ननथनम ने राहत शिविर में सोते हुए तस्वीर साझा की, ट्रोल हुए )

नैयर ने रात 12.30 बजे एस्कॉर्ट्स अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार दोपहर एक बजे किया जाएगा। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "कुलदीप नैयर हमारे समय के एक बौद्धिक शख्स थे। विचारों से बेबाक और निडर। उन्होंने कई दशकों तक काम किया।"

उन्होंने कहा, "आपातकाल के खिलाफ, समाज सेवा और बेहतर समाज बनाने की प्रतिबद्धता को देश हमेशा याद करेगा। उनके निधन से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं।" नैयर ने अपने करियर की शुरुआत उर्दू के एक समाचार पत्र से की थी। उन्होंने 'बियॉन्ड द लाइन्स' और 'इंडिया आफ्टर नेहरू' सहित कई किताबें भी लिखी हैं।

Latest India News