A
Hindi News भारत राजनीति Mehbooba Mufti in Aap Ki Adalat: ''अगर जंग हुई तो भारत को पाकिस्तान से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है''

Mehbooba Mufti in Aap Ki Adalat: ''अगर जंग हुई तो भारत को पाकिस्तान से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है''

महबूबा मुफ्ती लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से मुखातिब थी और जनता के सवालों के जवाब दे रही थी।

Mehbooba Mufti - India TV Hindi Mehbooba Mufti in Aap ki Adalat

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की नेता महबूबा मुफ्ती ने दो परमाणु शक्तियों भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होने की किसी भी संभावना से इंकार करते हुए कहा "अगर जंग हुई तो भारत को पाकिस्तान से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, "दो एटमी ताकतों के बीच जंग कभी नहीं होने वाली है। खुदा ना करे, अगर जंग हुई तो हम में से कोई नहीं बचेगा। हमारा मुल्क बड़ा है, यहां खुशहाली है, हमारा नुकसान ज्यादा होगा। हमारे पास खोने के लिए बहुत ज्यादा है। पाकिस्तान के पास खोने को ज्यादा कुछ नहीं है।" बता दें कि महबूबा मुफ्ती लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर इन चीफ रजत शर्मा से मुखातिब थी और जनता के सवालों के जवाब दे रही थी।

आप की अदालत में महबूबा मुफ्ती ने कहा-

11:02 pm: हमने टनल में होने वाली चेकिंग बंद करवाई थी, जम्मू-कश्मीर में बेवजह होने वाली चेकिंग पर रोक लगवाई थी- महबूबा मुफ्ती

10:55 pm: आतंकियों पर पाकिस्तान का कंट्रोल नहीं, पाकिस्तान में खुद आतंकी हमले हो रहे हैं- महबूबा मुफ्ती

10:52 pm: पाकिस्तान को टमाटर न देने से क्या समस्या हल हो जाएगी- महबूबा मुफ्ती

10:51 pm: जब रजत शर्मा ने कहा कि यह तय करना सेना के जनरलों का काम है, उनका नहीं, कि कार्रवाई कैसे होगी, महबूबा मुफ्ती ने जवाब दिया: "हां, मैं फैसला नहीं करूंगी, लेकिन स्थिति तय करेगी। ‘’जब उनसे कहा गया कि पीएम ने कहा है कि सारा हिसाब लूंगा तब उन्होंने कहा, ‘’देख लेंगे, मैं पाकिस्तान का साथ नहीं दे रही हूं। मैं हकीकत बता रही हूं

10:48 pm: मैं किसी (पाकिस्तान) की हिमायत नहीं कर रही हूं। मैं आपको अक्ल की बात बता रही हूं कि जंग नहीं हो सकती। हां थोड़ी बहुत बॉर्डर पर "गुत्थम-गुत्थी" कर शाम को टीवी पर यह दिखाएंगे कि फतह की। कोई जंग नहीं हो सकती है, आपको लिखकर दे सकती हूं- महबूबा मुफ्ती

10:45 pm: मैं पाकिस्तान क्यों जाऊं? आपको जम्मू और कश्मीर कश्मीरियों के बगैर चाहिए? इसीलिए आप बोलते हो कश्मीरी पाकिस्तान चले जाएं? यहां हमारी जमीन है, घर है। हम क्यों जाएं पाकिस्तान? पाकिस्तान वे लोग जाएं जो जंग के नाम पर दूसरों को बेवकूफ बना रहे हैं- महबूबा मुफ्ती

10:40 pm: चीन, अमेरिका, रूस पाकिस्तान के साथ, पाकिस्तान को अलग-थलग कहना गलत- महबूबा मुफ्ती

10:35 pm: मौजूदा दौर में जंग नहीं हो सकती, परमाणु संपन्न देशों में जंग नहीं हो सकती। जंग छोड़कर दूसरे विकल्प अपनाने चाहिए। हमने पाकिस्तान से बातचीत के लिए बीजेपी से हाथ मिलाया था- महबूबा मुफ्ती

10:30 pm: दो एटमी ताकतों के बीच जंग कभी नहीं होने वाली है। खुदा ना करे, अगर जंग हुई तो हम में से कोई नहीं बचेगा। हमारा मुल्क बड़ा है, यहां खुशहाली है, हमारा नुकसान ज्यादा होगा। हमारे पास खोने के लिए बहुत ज्यादा है। पाकिस्तान के पास खोने को ज्यादा कुछ नहीं है- महबूबा मुफ्ती

10:25 pm: जंग शुरू करना आसान है, जंग खत्म करना बहुत मुश्किल है। आप मुझसे लिखकर ले लीजिए आज या कल या 10 या 20 साल बाद बातचीत से ही मसला हल होगा और कोई रास्ता नहीं है। आर्मी के पूर्व जनरल यह बोल चुके हैं कि कश्मीर मसले का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता। फौज जो कर सकती वो कर चुकी है। अब इसका राजनीतिक हल ही रास्ता बचा है- महबूबा मुफ्ती

10:22 pm: उन्होंने बड़ी गलती की है। उन्हें इस हमले की निंदा करनी चाहिए थी। मैं इमरान खान से अपील करती हूं कि उनकी सरकार आतंकवादियों को मदद देना बंद करने और घुसपैठ रोके- महबूबा मुफ्ती

10:21 pm: पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए,और भारत को पाकिस्तान को जैश की भागीदारी के सभी सबूत देने चाहिए। भारत को पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों- महबूबा मुफ्ती

10:18 pm: करतारपुर कॉरिडोर इमरान खान ने 70 साल बाद खोल दिया। हमें उन्हें एप्रीसीएट करना चाहिए- महबूबा मुफ्ती

10:15 pm: पाकिस्तान की फौज और वहां का वजीर-ए-आजम एक ही सोच के हैं तब बात करना ज्यादा आसान है। मुशर्रफ जब थे तब दोनों तरफ कश्मीर के रास्ते खुले थे, बातचीत शुरु हुई थी। आज इमरान को अगर फौज का सपोर्ट है तब यही वक्त है बात करने की- महबूबा मुफ्ती

10:13 pm: इमरान खान खुले विचारों वाले हैं। वो पाकिस्तान की तरक्की चाहते हैं लेकिन वो हिंदुस्तान से दुश्मनी लेकर तरक्की नहीं कर सकते- महबूबा मुफ्ती

10:11 pm: पाकिस्तान CPEC (चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा) का हिस्सा बन गया। सेंट्रल एशिया में पहुंच गया। कश्मीर में हमारी स्ट्रेटेजिक पोजीशन है। हम क्यों नहीं कारगिल-स्कार्दू रोड खोलते हैं? हम क्यों नहीं श्रीनगर-शिनजियांग रोड खोलते हैं? हम क्यों नहीं कश्मीर को सेंट्रल और साउथ एशिया का कॉरीडोर बनाते हैं? 1947 से पहले जम्मू-कश्मीर सेंट्रल एशिया में कारोबार को केंद्र था- महबूबा मुफ्ती

10:08 pm: हमें जंग अगर करना है तो उस सोच के साथ करना है जो कश्मीर में हमारे नौजवानों को आतंकवादी बनाता है। इतना बड़ा मुल्क है, हम क्यों उन बच्चों के दिमाग में वो बात नहीं डाल पा रहे हैं जो हम डालना चाहते हैं। वो पड़ोसी मुल्क इन बच्चों को अपनी बात समझाने में दूर बैठे कामयाब हो रहा है। उसका मतलब कहीं न कहीं जेहन में बैठा विचार है उसे बदलने की जरूरत है। आज वहां कई लोगों के जेहन में 'आज़ादी' का या पाकिस्तान का विचार है तो हमें ऐसे उपाय लेकर आना चाहिए कि उन विचारों को निकालकर हम अपने विचार डाल दें। हम कहते हैं जम्मू-कश्मीर को शिकंजे में बंद करके मत रखो, इसके तमाम रास्ते खोल दो- महबूबा मुफ्ती

10:05 pm: कश्मीर में खूनखराबा रोकने के लिए बातचीत के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। जंग से मसले का हल नहीं होगा। 1947, 1965, 1971 और 1999 में भी जंग हुई और हर जंग के बाद बातचीत हुई। पाकिस्तान को हराने के बाद भी खून-खराबा जारी रहा। बातचीत ही एकमात्र रास्ता है- महबूबा मुफ्ती

10:03 pm: पुलवामा में जो हुआ उसपर कहने के लिए मेरे पास अल्फाज़ नहीं है, जब उनके घरवालों को देखते है तो दिल के टुकड़े हो जाते हैं लेकिन कश्मीर में खूनखराबा रोकने के लिए बातचीत के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है- महबूबा मुफ्ती

10:02 pm: सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद ने भी मोदी जी से कहा कि हमें पाकिस्तान से बातचीत करनी चाहिए, जब उनका कोई कसूर नहीं है तो मेरा क्या कसूर है जो मैं कहती हूं बार-बार बात करने के लिए- महबूबा मुफ्ती

Latest India News