Hindi News भारत राजनीति उन्नाव रेप केस में उमा भारती का बड़ा बयान, कहा-आरोपी BJP विधायक की जगह जेल में

उन्नाव रेप केस में उमा भारती का बड़ा बयान, कहा-आरोपी BJP विधायक की जगह जेल में

एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद हुई कार्रवाई के तहत बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर ली गई है। कुलदीप सिंह के खिलाफ लड़की को किडनैप करने का केस दर्ज हुआ है।

Kuldeep Singh Sengar place is in jail: Uma Bharti on Unnao Rape Case- India TV Hindi उन्नाव रेप केस में उमा भारती का बड़ा बयान, कहा-आरोपी BJP विधायक की जगह जेल में  

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप केस में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती ने बड़ा बयान दिया है। उमा ने कहा है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर ना सिर्फ लड़की से रेप का आरोप है बल्कि लड़की के पिता को भी मरवाने का आरोप है, ऐसे विधायक की जगह जेल में है। वहीं विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी से फिलहाल पल्ला झाड़ लिया है। यूपी के डीजीपी ओ पी सिंह ने कहा कि ने कहा कि कुलदीप सिंह सेंगर की गिरफ्तारी पर  फैसला सीबीआई करेगी। यानी अब यूपी पुलिस सेंगर को गिरफ्तार नहीं करेगी। डीजीपी ने ये भी कहा कि जब तक विधायक को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वो आजाद घूम सकते हैं।

डीजीपी ने कहा कि विधायक पर सिर्फ आरोप लगे हैं, वो दोषी नहीं है। हालांकि यूपी पुलिस ने ये भी कहा कि पर्याप्त सबूतों के आधार पर कार्रवाई होगी। डीजीपी ने इस बात से भी इनकार किया कि वो विधायक कुलदीप का बचाव कर रहे हैं।

इससे पहले एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद हुई कार्रवाई के तहत बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कर ली गई है। कुलदीप सिंह के खिलाफ लड़की को किडनैप करने का केस दर्ज हुआ है।

किन धाराओं में FIR?
धारा                      जुर्म                                सज़ा
IPC- 376               रेप                                 7 साल से उम्र कैद तक
पॉक्सो एक्ट             नाबालिग से रेप                  उम्र कैद तक
IPC- 506              जान से मारने की धमकी       7 साल और जुर्माना
IPC- 366              जबरन भगाना                   10 साल और जुर्माना
IPC- 323              मारपीट करना                   1 साल और जुर्माना

इस मामले में लापरवाही बरतने वाले कई पुलिसवाले पहले ही नप चुके हैं। अब एसआईटी रिपोर्ट आने के बाद योगी सरकार ने एक और पुलिसवालों पर कार्रवाई की है। सफीपुर के सीओ कुंवर बहादुर सिंह को पीड़ित परिवार से लगातार शिकायत मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। इन सबके अलावा योगी सरकार ने गैंगरेप पीड़ित और उसके परिवार को पर्याप्त सुरक्षा देने का भी ऐलान किया है।

Latest India News