A
Hindi News भारत राजनीति कर्नाटक: कांग्रेस विधायक सिद्दु बी न्‍यामागौड़ा की सड़क हादसे में मौत

कर्नाटक: कांग्रेस विधायक सिद्दु बी न्‍यामागौड़ा की सड़क हादसे में मौत

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कर्नाटक के नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक सिद्दू बी न्यामागौड़ा का सोमवार तड़के बागलकोट जिले में एक सड़क हादसे में निधन हो गया...

Karnataka Congress MLA Siddu Nyamagouda dies in road accident- India TV Hindi Karnataka Congress MLA Siddu Nyamagouda dies in road accident

बागलकोट: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कर्नाटक के नव निर्वाचित कांग्रेस विधायक सिद्दू बी न्यामागौड़ा का सोमवार तड़के बागलकोट जिले में एक सड़क हादसे में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक गौड़ा गोवा से बागलकोट जा रहे थे लेकिन तुलसीगिरी के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। ऐक्सिडेंट इतना जबर्दस्त था कि विधायक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटनाग्रस्त कार की हालत देखकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऐक्सिडेंट कितना भीषण रहा होगा। न्यामा गौड़ा के परिवार में उनकी पत्नी, 2 बेटे और 3 बेटियां हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक वमशी कुमार ने बताया कि न्यामा गौड़ा गोवा से अपने निर्वाचन क्षेत्र जमखंडी जा रहे थे, तभी एक लॉरी से टक्कर से बचने के प्रयास में उनकी कार सड़के किनारे एक दीवार से टकरा गई। उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय विधायक दिल्ली में थे और कार में अपने निर्वाचन क्षेत्र जाने से पहले विमान से गोवा पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण न्यामा गौड़ा का मौके पर ही निधन हो गया।

आपको बता दें कि अभी हाल ही में संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनावों में उन्होंने जामखांडी विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। गौड़ा ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार श्रीकांत सुबराव कुलकर्णी को 2,795 वोटों से हराया था। वह पीवी नरसिम्हा राव के मंत्रिमंडल में 1990-91 के दौरान केंद्रीय मंत्री भी रहे। अपने विधायक की मौत पर दुख प्रकट करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘वरिष्ठ नेता व जामखंडी से विधायक श्री सिद्दू बी न्यामा गौड़ा के निधन पर गहरा दुख है। कांग्रेस पार्टी इस दुख के पल में उनके परिवार के साथ है।’

Latest India News