A
Hindi News भारत राजनीति आम आदमी पार्टी पर कपिल मिश्रा का बड़ा दावा, कहा-चुनाव हुए तो एक भी सीट नहीं जीत पाएगी आप

आम आदमी पार्टी पर कपिल मिश्रा का बड़ा दावा, कहा-चुनाव हुए तो एक भी सीट नहीं जीत पाएगी आप

रिपोर्ट के हवाले से कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि फिलहाल आम आदमी पार्टी एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं है।

Kapil-Mishra-tweets-AAP-internal-survey-submitted-to-Arvind-Kejriwal- India TV Hindi आम आदमी पार्टी पर कपिल मिश्रा का बड़ा दावा, कहा-चुनाव हुए तो एक भी सीट नहीं जीत पाएगी आप

नई दिल्ली: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में पूर्व मंत्री रहे और आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा किया है। कपिल मिश्रा ने एक ट्विट करके कहा है कि 20 अयोग्य विधायकों की सीट पर चुनाव हुए तो आम आदमी पार्टी बुरी तरह हारेगी। कपिल मिश्रा का दावा है कि इस बारे में अरविंद केजरीवाल को एक आंतरिक रिपोर्ट सौंपी गई है जिसमें कहा गया है कि 11 सीटें हर हाल में आम आदमी पार्टी हार रही है जबकि बाकी बची 9 सीटों पर अगर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बदलती है तभी वो भाजपा-कांग्रेस को टक्कर दे पाएगी। रिपोर्ट के हवाले से कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि फिलहाल आम आदमी पार्टी एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं है।

बता दें कि शुक्रवार को चुनाव आयोग ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में राष्ट्रपति से आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता खत्म करने की सिफारिश कर दी है। आप ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों के सहयोग के लिए 21 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त किया था। इसके बाद सरकार ने दिल्ली विधानसभा सदस्यता अधिनियम-1997 में संशोधन का प्रयास किया था। वहीं इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे ‘आप’ को राहत देने से इनकार कर दिया है।

‘आप’ के 6 विधायक चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे थे। मामले की त्वरित सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि वह AAP के तथ्यों से संतुष्ट नहीं है और इस आधार पर फौरी राहत नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने साथ ही आयोग से AAP के आरोपों पर जवाब भी मांगा है। मामले की अगली सुनवाई अब सोमवार को फिर होगी।

चुनाव आयोग के इस कदम पर आम आदमी पार्टी ने करारा हमला बोला है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने सीधे-सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वह रिटायर होने से पहले PM मोदी का कर्ज उतारना चाहते हैं। सौरभ ने कहा कि किसी भी विधायक के पास सरकारी गाड़ी और बंगला नहीं है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई ऐसा अकाउंट भी नहीं है, जिसमें एक रुपये की भी तनख्वाह मिली है। सौरभ ने मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे नरेंद्र मोदी के अंडर में गुजरात में प्रधान सचिव व मुख्य सचिव रहे हैं।

सौरभ ने कहा, ‘मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति का 23 जनवरी को जन्मदिन है। वह 65 साल के हो रहे हैं। तब न मोदी जी न और न ही ब्रह्मा जी उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर रख सकते हैं। ऐसे में रिटायर होने से पहले सिर्फ और सिर्फ जोति जी इस मामले में जबरन अपना जजमेंट देना चाह रहे हैं।’

Latest India News