Hindi News भारत राजनीति कन्हैया कुमार ने मोदी एवं ममता पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप

कन्हैया कुमार ने मोदी एवं ममता पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ का लगाया आरोप

कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि मोदी एवं बनर्जी, दोनों क्रमश: हिन्दू एवं मुस्लिमों के संरक्षक होने की भूमिका निभा रहे हैं।

<p>Kanhaiya kumar</p>- India TV Hindi Kanhaiya kumar

कोलकाता: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के नेता कन्हैया कुमार ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी एवं बनर्जी, दोनों क्रमश: हिन्दू एवं मुस्लिमों के संरक्षक होने की भूमिका निभा रहे हैं।

कुमार ने कहा कि देश का युवा नौकरी चाहता है, धर्म नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी देश में जो काम दिल्ली से कर रहे हैं, वही दीदी (बनर्जी) कोलकाता में बैठकर कर रही हैं।’’ उन्होंने यह बात एक जनसभा में कही जो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 94वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित की गई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘देश के लोकतांत्रिक तानेबाने को नष्ट करने की मंशा रखने वाले किसी भी व्यक्ति से हम लड़ेगे, भले ही वह मोदी हो या दीदी।’’ कुमार ने कहा कि 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के साथ बंगाल की जनसांख्यिकी एक वरदान है किन्तु यह एक शाप भी हो सकती है।

Latest India News