A
Hindi News भारत राजनीति हाथ से सफाई करने वालों की पहचान करें और सिविल डिफेंस कोर में शामिल करें: केजरीवाल

हाथ से सफाई करने वालों की पहचान करें और सिविल डिफेंस कोर में शामिल करें: केजरीवाल

दिल्ली में हाल में हाथ से सफाई करने वालों की हुई मौतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हाथ से सफाई करने वालों की पहचान करें और सिविल डिफेंस कोर में शामिल करें।

<p>Arvind Kejriwal</p>- India TV Hindi Arvind Kejriwal

नयी दिल्ली: दिल्ली में हाल में हाथ से सफाई करने वालों की हुई मौतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हाथ से सफाई करने वालों की पहचान करें और सिविल डिफेंस कोर में शामिल करें। (भोपाल में आज भाजपा का महाकुंभ, मोदी-शाह कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित )

सरकार ने एक बयान में कहा कि हाथ से सफाई पर रोक को लेकर राज्य निगरानी समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता करते हुए केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर संबंधित अधिकारी के अधिकार क्षेत्र में हाथ से सफाई करने वाले एक भी व्यक्ति की पहचान नहीं होती है और वहां सेप्टिक टैंक या सीवर को साफ करने के दौरान किसी की मौत होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि हाथ से सफाई करने वालों को सिविल डिफेंस में शामिल किया जाए।

Latest India News