Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, कहा- भारत में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा

कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान, कहा- भारत में राम मंदिर नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा

राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश लाने के कथित प्रयास के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए बेग ने पूछा कि केंद्र में भगवा पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पिछले साढ़े चार साल से क्या कर रही थी।

<p>Congress MLA Roshan Baig</p>- India TV Hindi Congress MLA Roshan Baig

बेंगलुरु: कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रोशन बेग ने गुरुवार को सवाल किया कि राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? उन्होंने कहा कि मुसलमान अपने हिंदू भाइयों की भावनाओं का सम्मान करते हैं।

राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश लाने के कथित प्रयास के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए बेग ने पूछा कि केंद्र में भगवा पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार पिछले साढ़े चार साल से क्या कर रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में चुनाव का माहौल है और अचानक ही उन्होंने (भाजपा) राम मंदिर के बारे में बात शुरू कर दी है...2019 में लोकसभा चुनाव होना है, इसलिए वे बात कर रहे हैं।’’

कांग्रेस विधायक ने सवाल किया, ‘‘जब मामला अदालत के सामने है तो वे अध्यादेश लाने के बारे में बात कर रहे हैं। पिछले साढ़े चार साल से वे क्या कर रहे थे ?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी, जीएसटी, नोटबंदी, बेरोजगारी का असर है...लोग खुश नहीं हैं, इसलिए भाजपा मंदिर का मुद्दा उठा रही है। हम इससे ऊब चुके हैं।’

बेग ने कहा, ‘‘मैंने कहा था और दोहरा रहा हूं, राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? हम अपने हिंदू भाइयों की भावनाओं का सम्मान करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बहुत हो चुका। चुनाव के पहले समाज के ध्रुवीकरण का प्रयास नहीं करें। मैं चाहता हूं कि हिंदू और मुसलमान शांति से रहें। यह मुद्दा कितना खिंचेगा?’’

Latest India News