A
Hindi News भारत राजनीति मध्य प्रदेश: CM उम्मीदवारी पर सिंधिया के नाम को लेकर हार्दिक पटेल ने कही ये बात

मध्य प्रदेश: CM उम्मीदवारी पर सिंधिया के नाम को लेकर हार्दिक पटेल ने कही ये बात

हार्दिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले करीब 15 वर्षों के भाजपा नीत सरकार के राज को परिवर्तित करना है, यहां की व्यवस्था को परिवर्तित करना है...

<p>hardik patel and jyotiraditya scindia</p>- India TV Hindi hardik patel and jyotiraditya scindia

मन्दसौर (मध्यप्रदेश): गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने आज कहा कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यदि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे।

मंदसौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हार्दिक ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यदि कांग्रेस मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाती है तो हम इसका विरोध नहीं करेंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरा तो व्यक्तिगत भी मानना है कि सिंधिया को आगे लाना चाहिए।’’

हार्दिक ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले करीब 15 वर्षों के भाजपा नीत सरकार के राज को परिवर्तित करना है, यहां की व्यवस्था को परिवर्तित करना है। लेकिन यह तभी संभव है, जब जनता जागरूक होगी। उन्होंने कहा कि हम उनका विरोध करते हैं जो सरकारें वादे करती हैं, लेकिन निभाती नहीं।

दो अप्रैल को दलितों द्वारा किए गए भारत बंद के मामले पर उन्होंने कहा कि यह फैसला उनके अधिकार के लिए था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस आंदोलन को हिंसक रूप भाजपा और आरएसएस ने दिया।

Latest India News