Hindi News भारत राजनीति गुजरात: BJP सांसद ने 2019 के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री की लोकसभा सीट पर दावा ठोका

गुजरात: BJP सांसद ने 2019 के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री की लोकसभा सीट पर दावा ठोका

वाघेला लोकसभा में पाटन संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि चौधरी बनासकांठा से सांसद हैं। चौधरी वर्तमान में राजग सरकार में कोयला एवं खदान राज्य मंत्री हैं।

<p>bjp</p>- India TV Hindi bjp

अहमदाबाद: गुजरात में भाजपा सांसद लीलाधर वाघेला ने आज यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि वह अगला आम चुनाव उस सीट से लड़ना चाहते हैं जिससे फिलहाल केंद्रीय मंत्री हरिभाई चौधरी सांसद हैं।

वाघेला लोकसभा में पाटन संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं जबकि चौधरी बनासकांठा से सांसद हैं। चौधरी वर्तमान में राजग सरकार में कोयला एवं खदान राज्य मंत्री हैं।

करीब 80 वर्षीय नेता ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछली बार मैं पाटन लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और जीता भी। इस बार मैं बनासकांठा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहता हूं और मैं हरिभाई से अनुरोध करूंगा कि वह मुझे बनासकांठा सीट से चुनाव लड़ने दें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘...इस बार मैं बनासकांठा से चुनाव लड़ना चाहता हूं। इसलिए उन्हें वह सीट मेरे लिए छोड़ देनी चाहिए, नहीं तो पार्टी छोड़ दें।’’

Latest India News