A
Hindi News भारत राजनीति कश्मीर की खातिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इमरान खान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए: मुफ्ती

कश्मीर की खातिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इमरान खान की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए: मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अपील की कि कश्मीर की खातिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान में अपने समकक्ष इमरान खान की ओर मित्रता का हाथ बढ़ाना चाहिए।

<p>mehbooba   mufti</p>- India TV Hindi mehbooba   mufti

जम्मू: दक्षिण एशिया में शांति के लिये भारत एवं पाकिस्तान के बीच संवाद बहाल करने को ‘‘अनिवार्य’’ बताते हुए जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को अपील की कि कश्मीर की खातिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पाकिस्तान में अपने समकक्ष इमरान खान की ओर मित्रता का हाथ बढ़ाना चाहिए। (दिल्ली में आज किसान रैली, ट्रैफिक पर पड़ सकता है असर )

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष ने यह भी अपील की कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति की प्रक्रिया बहाल करने के लिये प्रधानमंत्री को दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नक्शेकदम पर चलना चहिए।

राजौरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दक्षिण एशिया में शांति सिर्फ तभी संभव है जब जम्मू कश्मीर में शांति सुनिश्चित होगी।’’

 

Latest India News