Hindi News भारत राजनीति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज किया

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मुकदमा दर्ज किया

आरोप है कि वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट ने शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन साढ़े सात करोड़ में खरीदी और लैंड यूज चेंज करा कर जमीन 58 करोड़ में डीएलएफ को बेच दी

ED files case against Robert Vadra- India TV Hindi ED files case against Robert Vadra

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ड वाड्रा के खिलाफ शिकोहपुर जमीन घोटाले को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। इस बारे में प्रवर्तन निदेशायल ने दस्तावेज देने के लिए गुरुग्राम की अथॉरिटी को पत्र लिखा है।

आरोप है कि वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट ने शिकोहपुर में साढ़े तीन एकड़ जमीन साढ़े सात करोड़ में खरीदी और लैंड यूज चेंज करा कर जमीन 58 करोड़ में डीएलएफ को बेच दी थी। यह भी आरोप है कि तमाम नियम कानूनों को ताक पर रख कर लैंड यूज चेंज किया गया था।

इस मामले में स्टांप ड्यूटी को लेकर भी घोटाला किए जाने का आरोप है, यह घोटाला हरियाणा की पूर्व सरकार के दौरान हुआ है जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा  हरियाणा के मुख्यमंत्री थे। प्रवर्तन निदेशायल इस मामले में अब वाड्रा की कंपनी को नोटिस जारी करने जा रहा है।

Latest India News