A
Hindi News भारत राजनीति 'अध्यक्ष बने रहेंगे राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का कोर ग्रुप हो चुका है भंग', पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान

'अध्यक्ष बने रहेंगे राहुल गांधी, लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस का कोर ग्रुप हो चुका है भंग', पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए जिस कोर ग्रुप का गठन किया था उसमें वरिष्ठ पार्टी नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल थे

Congress Party Core Group dissolved after Lok Sabha Elections- India TV Hindi Congress Party Core Group dissolved after Lok Sabha Elections

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने पार्टी नेताओं के जिस कोर ग्रुप का गठन किया था उसे चुनाव नतीजों के बाद भंग कर दिया गया है। बुधवार को पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के मकसद से कोर ग्रुप का गठन किया था, लेकिन चुनाव के बाद अब यह ग्रुप खत्म हो चुका है। रणदीप सुरजेवाला ने यह भी बताया कि पार्टी जल्दी ही लोकसभा और राज्यसभा में अपने नेता का नाम तक कर लेगी और इसका फैसला सोनिया गांधी जल्द करेंगी। सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष हैं और रहेंगे।

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए जिस कोर ग्रुप का गठन किया था उसमें वरिष्ठ पार्टी नेता एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी चिदंबरम, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और केसी वेणुगोपाल शामिल थे।

Latest India News