A
Hindi News भारत राजनीति BUDGET SESSION 2018 LIVE UPDATES: देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव हों- राष्ट्रपति

BUDGET SESSION 2018 LIVE UPDATES: देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव हों- राष्ट्रपति

सरकार आज से आरंभ हो रहे संसद के बजट सत्र में तीन तलाक विरोधी विधेयक को पारित कराने की पुरजोर कोशिश करेगी, हालांकि विपक्ष से उसे कडे़ विरोध का सामना करना पड़ सकता है।

Budget session will start from today in Parliament Modi...- India TV Hindi Budget session will start from today in Parliament Modi government report card will be present

संसद में आज से शुरू हुए बजट सत्र की शुरूआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हुई।  इसके बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया। साल 2017-18 का आर्थिक सर्वेक्षण संसद में पेश किया गया।   (राजस्थान में उपुचनाव के लिए वोटिंग शुरू, पहली बार उम्मीदवारों की तस्वीरों के साथ होगा EVM मशीनों का इस्तेमाल )

वित्त मंत्री अरूण जेटली एक फरवरी को भाजपा नीत राजग सरकार का इस कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश करेंगे। बजट सत्र का पहला चरण नौ फरवरी को पूरा हो जाएगा। दूसरा चरण पांच मार्च से छह अप्रैल के बीच होगा।  इस बार के बजट में मजबूत रानीतिक संदेश हो सकता है क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाला है।

इस बजट में किसानों और गरीबों पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जा सकता है। बजट से जुड़ी प्राथमिकताओं के अलावा सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने पर जोर दे सकती है। तीन तलाक संबंधी कानून के अलावा सरकार ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाले विधेयक को पारित कराने की कोशिश करेगी। ये दोनों विधेयक राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं।

Latest India News

Live updates : LIVE UPDATES: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का LIVE अभिभाषण

  • 11:47 AM (IST)

    बिना बचौलियों के आधार से सुविधाएं पहुंच रही हैं- कोविंद

  • 11:44 AM (IST)

    आजादी के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार GST- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:39 AM (IST)

    पुरी दुनिया में बसे भारतीयों को सुरक्षा का भरोसा- राष्ठ्रपति कोविंद

  • 11:37 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों और पुलिस में बेहतर तालमेल- राष्ट्रपति

  • 11:36 AM (IST)

    सबसे लंबे पुल ने असम-अरूणाचल के बीच की दूरी को घटाया- राष्ठ्रपति

  • 11:35 AM (IST)

    वन नेशन वन ग्रिड के जरिए लोगों को  मिल रही है बिजली- राष्ट्रपति

  • 11:34 AM (IST)

    उजाला योजना के तहत लोगों को दिए जा रहे हैं LED बल्ब-  राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:34 AM (IST)

    18 हजार गांवों को बिजली से जोड़ने का काम जारी- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:33 AM (IST)

    भारत बिजली का एक्सपोर्टर बन गया है- राष्ठ्रपति कोविंद

  • 11:32 AM (IST)

    उड़ान योजना के तहत 56 हवाई अड्डों को जोड़ा गया- कोविंद

  • 11:31 AM (IST)

    मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड बुलेट ट्रेन का काम शुरू- राष्ट्रपति

  • 11:29 AM (IST)

    अहमदाबाद को यूनेस्को ने हेरिटेज सिटी का दर्जा दिया- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:28 AM (IST)

    कुंभ का मेला यूनेस्को की सूची में आया- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:27 AM (IST)

    अटल पेंशन योजना से लोगों को पहुंच रहा है लाभ- राष्ट्रपति

  • 11:26 AM (IST)

    खेलों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है सरकार- कोविंद

  • 11:26 AM (IST)

    श्रम कानूनों को सरकार ने बनाया आसान- कोविंद
     

  • 11:22 AM (IST)

    45 साल की उम्र से ज्यादा की महिलाओं पर से हज पाबंदी हटाई- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:21 AM (IST)

    1300 से ज्यादा महिलाएं बिना मेहरम के हज पर जा सकती हैं- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:20 AM (IST)

    अब मुस्लिम महिलाएं पुरूषों के बिना हज पर जा सकती हैंं- राष्ट्रपति कोविंद
     

  • 11:19 AM (IST)

    तुष्टिकरण नहीं सशक्तिकरण सरकार का लक्ष्य- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:19 AM (IST)

    2019 तक हर गांव को बिजली का लक्ष्य- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:18 AM (IST)

    प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना पर काम तेजी से- राष्ट्रपति

  • 11:16 AM (IST)

    सौभाग्या योजना से 4 करोड़ गरीबों को मिली बिजली- राष्ट्रपति

  • 11:14 AM (IST)

    देशभर में 2 लाख 80 हजार कॉमन सर्विस सेंटर बने- राष्ट्रपति

  • 11:13 AM (IST)

    किसानों की चिंता पर काम कर रही है सरकार- राष्ट्रपति

  • 11:11 AM (IST)

    2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:10 AM (IST)

    देश में 40 फीसदी से ज्यादा खुले महिलाओम के खाते- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:09 AM (IST)

    जनधन योजना के तहत 31 करोड़ नए बैंक खाते खुले- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:09 AM (IST)

    देश में गर्भवती महिलाओं को 26 हफ्तों की छुट्टी।

  • 11:08 AM (IST)

    कमजोर वर्ग के लिए समर्पित है सरकार- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:07 AM (IST)

    उम्मीद है तीन तलाक बिल संसद में पेश होगा- राष्ट्रपति कोविंद

  • 11:07 AM (IST)

    देशभर में 3 करोड़ नए गैस कनेक्शन दिए गए- राष्ट्रपति
     

  • 11:06 AM (IST)

    प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से महिलाओं को फायदा- कोविंद

  • 11:04 AM (IST)

    लोकतंत्र को मजबूत करने का काम सरकार कर रही है- कोविंद

  • 11:03 AM (IST)

    2018 का बजट नए भारत के सपने को साकार करेगा- कोविंद

  • 11:03 AM (IST)

    संसद का बजट सत्र आज से शुरू।

  • 11:02 AM (IST)

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण।

  • 11:00 AM (IST)

    थोड़ी देर में शुरू होगा संसद का बजट सत्र।

  • 10:56 AM (IST)

    संसदभवन में पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद।