A
Hindi News भारत राजनीति EVM की वजह से भाजपा को चुनावों में मिली जीत, सत्ता में वापस नहीं आएगी: राज ठाकरे

EVM की वजह से भाजपा को चुनावों में मिली जीत, सत्ता में वापस नहीं आएगी: राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार 2019 में सत्ता में नहीं लौटेगी क्योंकि यह हर मोर्चे पर ‘विफल’ रही है।

<p>raj thackeray</p>- India TV Hindi raj thackeray

औरंगाबाद: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने आज आरोप लगाया कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के साथ छेड़-छाड़ करके भाजपा पिछले चुनावों में जीत कर आई थी। ठाकरे ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार 2019 में सत्ता में नहीं लौटेगी क्योंकि यह हर मोर्चे पर ‘विफल’ रही है।

मराठवाड़ा की छह दिवसीय यात्रा के पहले दिन संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने पूछा, “ईवीएम की वजह से भाजपा पिछले चुनावों में जीती। अन्यथा, कैसे किसी उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिल सकता था।”

ठाकरे की इस यात्रा का मकसद मराठवाड़ा में मनसे को मजबूत करना है। पार्टी राज्य में राजनीतिक सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही है। महाराष्ट्र के 2009 के विधानसभा चुनाव में इस पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन इसके बाद 2014 में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में पार्टी हाशिए पर पहुंच गई।

ठाकरे ने केंद्र सरकार को देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही पीट पीट कर मार डालने की घटनाओं के लिए भी दोषी ठहराया।

Latest India News