A
Hindi News भारत राजनीति BJP संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन

BJP संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ मंथन

भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है। बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और दूसरे कई सीनियर नेता मौजूद थे।

<p>bjp parliamentary board meeting</p>- India TV Hindi bjp parliamentary board meeting

नई दिल्ली: भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है। बीजेपी मुख्यालय में हुई इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और दूसरे कई सीनियर नेता मौजूद थे। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन हुआ। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी संसदीय बोर्ड की यह पहली बैठक थी।

भाजपा संसदीय बोर्ड की यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष के बीच बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है एक दिन पहले ही कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

समझा जा रहा था कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा होगी। पार्टी के एक नेता ने कहा था कि बैठक में शीर्ष नेतृत्व विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेगा ताकि आने वाले दिनों में पार्टी के एजेंडे को लेकर उसका प्रचार अभियान गति पकड़े।

चुनाव आयोग अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है, ऐसे में भाजपा के संसदीय बोर्ड की यह बैठक महत्वपूर्ण थी।

Latest India News