A
Hindi News भारत राजनीति BJP ने दिया शिवसेना को गच्चा, मेयर की कुर्सी के लिए NCP से मिलाया हाथ

BJP ने दिया शिवसेना को गच्चा, मेयर की कुर्सी के लिए NCP से मिलाया हाथ

महाराष्ट्र की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी ने मेयर के चुनाव में शिवसेना को तगड़ा गच्चा दिया है।

BJP and NCP join hands in Ahmednagar civic polls | PTI Representational- India TV Hindi BJP and NCP join hands in Ahmednagar civic polls | PTI Representational

अहमदनगर: महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी ने मेयर के चुनाव में जीत हासिल कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पार्षदों ने मेयर के पद पर भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। ऐसा होने के बाद इन चुनावों में सबसे ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद शिवसेना हाथ मलती रह गई। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी को नगर निगम चुनाव के आखिरी समय में बहिष्कार के बाद छोड़ दिया। वहीं, NCP ने अपने ‘बागी’ कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, और जवाब न मिलने पर पार्टी से बाहर कर दिया जाएगा।

भाजपा उम्मीदवार को मिलीं 37 सीटें
मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार बाबासाहेब वाकले को इन चुनावों में 37 सीटें मिली। उन्हें सीधे तौर पर NCP के पार्षदों का साथ मिला। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदनगर महानगरपालिका की कुल 68 सीटों के लिए हुए चुनाव में शिवसेना ने 24, बीजेपी ने 14, NCP ने 18, कांग्रेस ने 5, बीएसपी ने 4, समाजवादी पार्टी ने 2 व निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद शिवसेना की ओर से बीजेपी के साथ गठबंधन कर मेयर बनाए जाने की बात चल रही थी, लेकिन इसके लिए शिवसेना की स्थानीय इकाई तैयार नहीं थीं।


जवाब न मिलने पर NCP लेगी ऐक्शन
एनसीपी को पार्टी हाईकमान की ओर से किसी भी दल के साथ गठबंधन न करने की हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद पार्टी के पार्षदों ने भाजपा उम्मीदवार का समर्थन कर दिया। इस बारे में बात करते हुए पार्टी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि NCP के 18 पार्षदों ने पार्टी का आदेश न मानते हुए भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी उनके और एक विधायक के खिलाफ ऐक्शन लेगी। मलिक ने कहा, ‘उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा, और जवाब न मिलने पर पार्टी से निकाल दिया जाएगा।’

Latest India News