A
Hindi News भारत राजनीति लालू यादव नहीं तो किसकी देखरेख में चुनाव लड़ेगी RJD? पार्टी ने किया ऐलान

लालू यादव नहीं तो किसकी देखरेख में चुनाव लड़ेगी RJD? पार्टी ने किया ऐलान

बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव में अपना भरोसा जताते हुए कहा कि अगला विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

<p>लालू यादव नहीं तो...- India TV Hindi लालू यादव नहीं तो किसकी देखरेख में चुनाव लड़ेगी RJD?

पटना: बिहार विधानसभा में मुख्य विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव में अपना भरोसा जताते हुए कहा कि अगला विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने एकमत से प्रस्ताव पारित कर घोषणा की, कि बिहार में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व लड़ा जाएगा। इस बैठक में तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

इससे पहले 5 जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया था जिसमें तेजस्वी शामिल नहीं हुए थे। इस बैठक में तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव और बड़ी बहन मीसा भारती ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव ने अपने और अपने भाई तेजस्वी यादव का जिक्र करते हुए कहा था कि 'हम भाइयों की जोड़ी पर कई सवाल उठाए गए। हम दोनों के बीच जो आएगा, उस पर चक्र चलेगा। हम दोनों भाइयों को लेकर जो बोलेगा, उसे हम चीर देंगे।'

(इनपुट- भाषा)

Latest India News