A
Hindi News भारत राजनीति आप की अदालत में नितिन गडकरी ने किया वादा, दिल्ली को प्रदूषण से मुक्ति जल्द ही दिलाएंगे

आप की अदालत में नितिन गडकरी ने किया वादा, दिल्ली को प्रदूषण से मुक्ति जल्द ही दिलाएंगे

केंद्रीय परिवहन, जहाजरानी एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने वादा किया है कि दिल्ली अगले कुछ महीनों में प्रदूषण मुक्त हो जाएगी।

Nitin Gadkari in Aap Ki Adalat- India TV Hindi Nitin Gadkari in Aap Ki Adalat

नई दिल्ली: केंद्रीय परिवहन, जहाजरानी एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने वादा किया है कि दिल्ली अगले कुछ महीनों में प्रदूषण मुक्त हो जाएगी। उन्होंने इंडिया टीवी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा के सवालों के जवाब देते हुए यह बात कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगले दो महीनों के अंदर वायु प्रदूषण में 50 प्रतिशत तक की कमी आएगी। साथ ही उन्होंने हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में पर्ली जलाने की समस्या से निपटने के प्लान के बारे में भी बात की।

उन्होंने कहा, ‘दिल्ली को ट्रैफिक जाम से मुक्त करने के लिए हमने पहले ईस्टर्न बाइपास बनाया, इससे प्रदूषण 27 पर्सेंट कम हुआ है।’ हरियाणा एक रिंग रोड बना रहा है जो दो महीने में पूरा हो जाएगा, इससे पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर से जो गाड़ियां दिल्ली के बीच से जाती थीं, वे अब बाइपास के जरिए यूपी और राजस्थान जाएंगी। इससे दिल्ली का प्रदूषण 50 पर्सेंट कम हो जाएगा, और अगर दिल्ली में बिजली की कारें और इथेनॉल से चलने वाली गाड़ियां चलेंगी तो दिल्ली पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त हो जाएगी।’


केंद्रीय मंत्री ने पर्ली की समस्या से निपटने के प्लान के बारे में कहा, ‘हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में जाड़े के दिनों में भारी मात्रा में धान की पर्ली को जलाया जाता है। एक टन पर्ली से 280 लीटर इथेनॉल बनता है। धर्मेंद्र जी इथेनॉल पर 59 से 61 रुपये देने की बात कर रहे हैं। ये पर्ली जलेगी नहीं, इससे इथेनॉल बनेगा और इससे गाड़ियां चलेंगी। अगर यूपी, हरियाणा और पंजाब में ऐसे तीन चार सौ प्लांट लग जाएं तो दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगी।’

'आप की अदालत' में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, यहां देखें पूरा एपिसोड

Latest India News