A
Hindi News भारत राजनीति भाजपा विरोधी मोर्चा: दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिल आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया बड़ा ऐलान

भाजपा विरोधी मोर्चा: दिल्ली में विपक्षी नेताओं से मिल आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया बड़ा ऐलान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भारतीय जनता पार्टी विरोधी मोर्चा बनाने में पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं।

Chandrababu Naidu meets Oppn leaders in Delhi, says next step will be decided in Kolkata rally | Fac- India TV Hindi Chandrababu Naidu meets Oppn leaders in Delhi, says next step will be decided in Kolkata rally | Facebook

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू भारतीय जनता पार्टी विरोधी मोर्चा बनाने में पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं। इसी कड़ी में नायडू ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-विरोधी एक मंच बनाने पर चर्चा की। नायडू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारुक अब्दुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के साथ आने के बाद नायडू ने दिल्ली की यह यात्रा की है।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में यह तेलुगु देशम पार्टी प्रमुख और अन्य विपक्षी पार्टियों के बीच दूसरे चरण की बैठक थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आंध्र प्रदेश के अपने समकक्ष चंद्रबाबू नायडू से यहां मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन सहित कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, नायडू के साथ बैठक के बाद पवार ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के कोलकाता में एक रैली में शामिल होने के आमंत्रण पर हमने चर्चा की। यह रैली 19 जनवरी को है। हमने उनका आमंत्रण स्वीकार करने और रैली में हिस्सा लेने का फैसला लिया।'

नायडू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कोलकाता की रैली में सभी विपक्षी नेता हिस्सा लेंगे, जहां आगे के कदम पर फैसला किया जाएगा। जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस को इस रैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया है तो उन्होंने कहा, ‘यह सही नहीं है कि रैली में शामिल होने के लिए आमंत्रण नहीं दिया गया है।' आपको बता दें कि भाजपा विरोधी महागठबंधन की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि ज्यादातर बड़ी विपक्षी पार्टियां इसका हिस्सा हो सकती हैं।

Latest India News